West Bengal Corona Case: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में एक बार फिर से रोजाना सामने आ रहे कोरोना के मामलों (Coronavirus Cases) में कमी देखी जा रही है. बंगाल स्वास्थ्य विभाग (West Bengal Health Department) की शुक्रवार 22 जुलाई को जारी कोरोना रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 2,237 नए कोरोना संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है. इससे पहले गुरुवार 21 जुलाई को पश्चिम बंगाल में कोरोना के 2,486 नए मामले सामने आए थे.
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल में शुक्रवार के दिन बीते 24 घंटे के दौरान सात कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इस दौरान 3,258 कोरोना संक्रमित इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिम बंगाल में वर्तमान में कोरोना के 26,727 एक्टिव केस हैं.
तेजी से घट रहे एक्टिव केस
पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के बीते 6 दिनों की रिपोर्ट को देखा जाए तो पश्चिम बंगाल के एक्टिव कोरोना मामलों के आंकड़ों में राहत देखी जा रही है. दरअसल बीते 6 दिनों के दौरान लगातार राज्य में कोरोना के एक्टिव मामलों में कमी आ रही है. स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 17 जुलाई को 30,791, 18 जुलाई को 29,583, 19 जुलाई को 28,969, 20 जुलाई को 28,399, 21 जुलाई को 27,755 और 22 जुलाई को 26,727 कोरोना एक्टिव मामले देखे गए.
लगातार बढ़ रहे मौत के मामले
पश्चिम बंगाल में जहां लगातार कम हो रहे एक्टिव मामलों ने स्वास्थ्य विभाग को थोड़ी राहत दी है, वहीं कोरोना से हो रही मौतों ने प्रशासन की परेशानी बढ़ाने का काम किया है. पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग के बीते दिनों के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो 17 जुलाई को 5 कोरोना संक्रमित और 18 से 21 जुलाई तक रोजाना 6 कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद बीते 22 जुलाई को इसमें इजाफा देखा गया. शुक्रवार के दिन राज्य में कोरोना संक्रमण से 7 लोगों की मौत हुई है.
बता दें कि अब पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) के कुल मामले बढ़कर 20,81,728 तक पहुंच गए हैं. वहीं अभी तक राज्य में 20,33,694 लोगों का कोरोना से सफल इलाज हुआ है. वर्तमान में राज्य की कोरोना संक्रमण से रिकवरी रेट 97.69 प्रतिशत है. अभी तक राज्य में 21,307 लोगों की कोरोना संक्रमण से मौत हुई है.