नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव की मतगणना के बीच पश्चिम बंगाल में आज कोरोना वायरस के पिछले सभी रिकॉर्ड टूट गए हैं. आज राज्य में 17,515 नए कोरोना संक्रमण मामले आए हैं. इस दौरान राज्य में कोरोना संक्रमित 92 मरीज़ों की मौत हो गई है.


फिलहाल पश्चिम बंगाल में 1 लाख 18 हज़ार 495 कोरोना के एक्टिव मरीज़ हैं, यानी इतने लोगों का इलाज किया जा रहा है. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 5,587 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं.


स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार, संक्रमण से और 92 लोगों की मौत होने के साथ ही महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 11,539 हो गयी है. राज्य में अभी तक कुल 7 लाख 33 हज़ार 359 लोग ठीक हुए हैं और लोगों के संक्रमण मुक्त होने की दर 84.94 प्रतिशत है. नए मामलों के साथ अब बंगाल में कोरोना के कुल मामले 8 लाख 63 हज़ार 393 हो गए हैं. 


 


बंगाल में टीएमसी की बंपर जीत


आपको बता दें कि आज पश्चिम बंगाल चुनाव के परिणाम आ रहे हैं. चुनाव आयोग ने 10:40 मिनट तक जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक बंगाल में टीएमसी ने 176 सीटें जीत ली हैं और 39 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टीको 57 सीटों पर कामयाबी मिली है और फिलहाल 18 सीटों पर पार्टी आगे चल रही है. एक सीट अन्य ने जीती हैं, जबकि एक सीट पर राष्ट्रीय सेक्युलर मजलिस पार्टी आगे चल रही है. कांग्रेस लेफ्ट गठबंधन का राज्य में खाता भी नहीं खुलता दिख रहा.