Coronavirus: ममता बनर्जी ने सड़क पर बनाया गोल घेरा, लोगों से कहा- सोशल डिस्टेंस का पालन करें
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलाकात में एक बाजार में सड़क पर गोल घेरा बनाते नजर आईं. उन्होंने वहां मौजूद दुकानदारों से कहा कि वे सोशल डिस्टेंस का पालन करें.
कोलकाता: कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन है. लोगों को लगातार ये सलाह दी जा रही है कि वे अपने घरों में रहें और बिना जरूरत बाहर न निकलें. लोगों को ये सलाह दी जा रही है कि वे सोशल डिस्टेंस यानी सामाजिक दूरी का पालन करें. इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कोलकाता में एक बाजार में सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए सड़क पर गोल घेरा बनाते नजर आईं.
इसके साथ ही उन्होंने अधिकारियों और बाजार के वेंडर्स को इस तरह का घेरा बनाने का अभ्यास करने की सलाह दी. ममता बनर्जी का ये कदम लोगों को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के लिए जागरूक करेगा.
#WATCH West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee seen directing officials and vendors to practice social distancing, in a market in Kolkata. #COVID19 pic.twitter.com/dwkDbvcraR
— ANI (@ANI) March 26, 2020
लॉकडाउन के दौरान देशभर से तस्वीरें सामने आ रही हैं जिसमें लोग दुकानों के बाहर एक गोल घेरे में खड़े होकर सामान खरीदने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. जाहिर है कि इस तरह का घेरा इसलिए बनाया जा रहा है कि ताकि लोग एक दूसरे से दूर रहे और संपर्क में आने से बचे.
खुद ममता बनर्जी लोगों से अपील कर चुकी हैं कि सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइन का पालन करें. जब तक इमरजेंसी न हो तब तक अपने घरों से बाहर न निकलें. उन्होंने कहा कि हम इस वायरस से एक साथ मिलकर लड़ेंगे.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में अब तक कोरोना वायरस के नौ मामले सामने आ चुके हैं. इस वायरस से राज्य में एक की मौत हो चुकी है. देशभर में मरने वालों का आंकड़ा 13 है. इस वायरस से 43 लोग इलाज के बाद रिकवर हो चुके हैं. अब तक पूरे देश में कोरोना वायरस के 649 पॉजिटिव मामलों की पुष्टी हो चुकी है.