BJP Protest Bomb Blast: पश्चिम बंगाल में बीजेपी के विरोध प्रदर्शन के दौरान कई देसी बम ब्लास्ट हुए हैं. ये घटना राज्य के कूचबिहार के सीतलकुची की है जहां बीजेपी विरोध प्रदर्शन कर रही थी. बम ब्लास्ट में बीजेपी के 2 कार्यकर्ता घायल हो गए हैं. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके में स्थिति अब सामान्य हो रही है.


ईडी और सीबीआई द्वारा हाल ही में की गई छापेमारी के संबंध में बीजेपी विरोध प्रदर्शन कर रही थी. बीजेपी ने राज्यभर में प्रदर्शन किया है. इसी बीच सीतलकुची में प्रदर्शन के दौरान कई देसी बम ब्लास्ट हुए हैं. 






दरअसल, पश्चिम बंगाल बीजेपी के नेता सुवेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को पार्टी के सदस्यों से आग्रह करते हुए कहा था कि भ्रष्ट और घोटालेबाज तृणमूल कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए एकजुट होकर युद्ध छेड़ने होगा. इसी के बाद ये प्रदर्शन किए जा रहे हैं. बीजेपी नेता ने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं को चोर और लुटेरे करार दिया था. साथ ही उन्होंने लोगों से 13 सितंबर को अपनी पार्टी के 'नबन्ना अभियान' मार्च (सचिवालय तक) में शामिल होने के लिए कहा था. 


टीएमसी के खिलाफ बीजेपी के आरोप


सुवेंदु अधिकारी ने कहा था कि, "टीएमसी (TMC) सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. उसके सभी नेता चोर और लुटेरे हैं. स्कूल भर्ती घोटाले के अलावा, उन्होंने कोयले से लेकर रेत तक सब कुछ लूट लिया है." उन्होंने किसी का नाम लिए बिना कहा था कि, "एक टीएमसी नेता को मवेशियों की तस्करी के सिलसिले में सीबीआई (CBI) ने गिरफ्तार किया है और दूसरे मंत्री से कोयले की तस्करी के मामले में पूछताछ की जा रही है."


ये भी पढ़ें- 


Siwan Stone Pelting: मुसलमानों की कितनी नस्लों को देनी होगी कुर्बानी? 8 साल के बच्चे की गिरफ्तारी पर बोले असदुद्दीन ओवैसी


Bharat Jodo Yatra: 'हम देश को ‘जोड़ने’ का काम कर रहे हैं, लेकिन लोग तोड़ने में लगे हैं'- BJP पर कांग्रेस का तंज