Corona in West Bengal: पश्चिम बंगाल में फूटा कोरोना बम, संक्रमण की बढ़ी रफ्तार, 18802 नए मामले दर्ज
Covid-19 in West Bengal: गंगासागर मेले (Gangasagar Fair) के साथ पश्चिम बंगाल (West Bengal) की पॉजिटिविटी रेट शुक्रवार की तुलना में 26.34 फीसदी से बढ़कर 29.60 फीसदी तक हो गई है.
Covid-19 in West Bengal: पश्चिम बंगाल में कोविड-19 के मामलों में तेज रफ्तार से बढ़ोतरी दर्ज की गई है. कई प्रतिबंधों के बावजूद संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और कोरोना का संकट गहराता जा रहा है. राज्य में शनिवार को कोरोना के 18,802 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद सरकार और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ गई है. राजधानी कोलकाता में स्थिति काफी खराब है यहां रिकॉर्ड स्तर पर कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. कोलकाता में साप्ताहिक कोविड पॉजिटिविटी रेट 55 फीसदी तक देखी गई.
बंगाल में कोरोना के 18,802 नए मामले
गंगासागर मेले (Gangasagar Fair) के साथ पश्चिम बंगाल (West Bengal) की पॉजिटिविटी रेट शुक्रवार के 26.34 फीसदी से बढ़कर 29.60 फीसदी तक हो गई है. कोलकाता में शनिवार को संक्रमण के 7,337 नए मामले दर्ज किए गए, जबकि उत्तर 24 परगना में 3,286 नए मामले दर्ज किए गए हैं. हावड़ा में 1,483 नए मामले सामने आए हैं. वहीं पश्चिम बर्धमान में 1,006 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कोलकाता में शनिवार को सात लोगों समेत राज्य में कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है. शुक्रवार से अब तक 8,112 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: Complete Lockdown: तमिलनाडु में आज लगा है संपूर्ण लॉकडाउन, सिर्फ आवश्यक सेवाओं की है अनुमति
कोरोना पीड़ितों में 71 फीसदी ओमिक्रोन से संक्रमित
पश्चिम बंगाल में अब तक 16,48,821 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं. हालांकि सक्रिय मामलों की संख्या शुक्रवार से 10,671 बढ़कर 62,055 हो गई है. इस बीच नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायोमेडिकल जीनोमिक्स द्वारा किए गए एक अध्ययन में पाया गया है कि पश्चिम बंगाल में COVID-19 से पीड़ित लोगों में से 71.2 फीसदी ओमिक्रोन वेरिएंट (Omicron Variant) से संक्रमित हैं. पश्चिम बंगाल में भी कोरोना के रिकॉर्ड केस सामने आने के बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं. कोलकाता नगर निगम के मुताबिक 189 मेडिकल स्टाफ की कोरोना की चपेट में आ गए है. वही गंगासागर में मेले की वजह से संक्रमण और बढ़ने की आशंका है.
गंगासागर मेले से संक्रमण बढ़ने की आशंका
बता दें कि कोलकाता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने शुक्रवार को गंगासागर मेले के लिए हरी झंडी दी थी. साथ ही संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सख्त दिशा निर्देशों को भी लागू करने का आदेश दिया था. अदालत ने एक समिति गठित करने का भी आदेश दिया था जो स्वास्थ्य सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन होने पर राज्य को सागर द्वीप में प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश कर सकती है. सागर द्धीप में वार्षिक मेला आयोजित किया जाता है. मेले का समापन 16 जनवरी को होगा.
ये भी पढ़ें: Virtual Election Rally: 15 जनवरी तक रोड शो-सभाओं पर रोक, जानिए BJP-Congress और AAP ने क्या कुछ कहा