Border Security: पश्चिम बंगाल में बांग्लादेशियों की घुसपैठ का जिम्मेदार कौन? DGP ने बताया
West Bengal Police: पश्चिम बंगाल के पुलिस प्रमुख राजीव कुमार ने बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने की जिम्मेदारी बीएसएफ पर डाली और राज्य पुलिस की कार्यशैली की सराहना की.
Bangladesh Infiltration: पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) राजीव कुमार ने रविवार (29 दिसंबर) को बांग्लादेश से घुसपैठ रोकने की जिम्मेदारी सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की बताई. कुमार ने कहा कि हालांकि केंद्रीय सुरक्षा बल में कुछ कमियां हैं, लेकिन राज्य पुलिस इस मुद्दे से प्रभावी तरीके से निपट रही है. उन्होंने राज्य पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि पुलिस घुसपैठ की समस्या से निपटने में पूरी तरह सक्षम है.
राजीव कुमार ने राज्यवासियों को आश्वासन दिया कि पश्चिम बंगाल पुलिस बांग्लादेश की स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है. उन्होंने ये भी कहा कि राज्य पुलिस वामपंथी और दक्षिणपंथी चरमपंथ से निपटने में सफल रही है और भविष्य में भी इस प्रकार की चुनौतियों का सामना करेगी. कुमार ने ये स्पष्ट किया कि अगर कोई व्यक्ति मेघालय के तुरा से भारत में एंट्री करता है तो उसे पश्चिम बंगाल से होकर दूसरे राज्यों में जाना पड़ेगा इसीलिए ये जरूरी है कि राज्य की सुरक्षा स्थिति पर ध्यान दिया जाए.
पश्चिम बंगाल की सीमा सुरक्षा पर डीजीपी ने उठाए सवाल
डीजीपी ने बीएसएफ की कार्यप्रणाली में कई खामियां गिनाई और आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल राज्य की सीमा तीन देशों से जुड़ी है, लेकिन बीएसएफ की सीमा सुरक्षा में कई समस्याएं हैं. उन्होंने कहा कि हाल ही में कई लोग सीमा पार करके बंगाल में घुस आए, लेकिन राज्य पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की और घुसपैठियों को गिरफ्तार कर संबंधित अधिकारियों को सौंप दिया. कुमार ने स्पष्ट किया कि राज्य पुलिस इस मुद्दे पर गंभीर है और घुसपैठ रोकने के लिए लगातार कदम उठा रही है.
DGP ने राज्य पुलिस की पेशेवर कार्यशैली की सराहना की
डीजीपी ने राज्य पुलिस की पेशेवर कार्यशैली की तारीफ की और कहा कि पुलिस चुपचाप अपना काम कर रही है. उन्होंने राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) की भूमिका की सराहना करते हुए बताया कि कैसे एसटीएफ ने जम्मू कश्मीर पुलिस को सतर्क किया जब राज्य में छिपे एक आतंकवादी पर नजर रखी गई थी. कुमार ने आगे कहा "हम चुपचाप अपना काम कर रहे हैं और हम किसी भी खतरे से निपटने के लिए तैयार हैं."
राज्य पुलिस की कार्रवाई पर शुभेंदु अधिकारी ने उठाए सवाल
पश्चिम बंगाल भाजपा के नेता शुभेंदु अधिकारी ने डीजीपी की आलोचना करते हुए राज्य पुलिस की कार्रवाई पर सवाल उठाया. अधिकारी ने डीजीपी से पूछा कि दक्षिणपंथी उग्रवाद में शामिल संगठनों के नाम क्या हैं और ऐसे संगठनों के खिलाफ अब तक क्या कार्रवाई की गई है. शुभेंदु अधिकारी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल सरकार ने बीएसएफ को सीमा सुरक्षा के लिए जरूरी जमीन नहीं दी जिसकी वजह से सीमा पर घुसपैठ जारी है.
बीएसएफ और पुलिस के बीच समन्वय की कमी
शुभेंदु अधिकारी ने बीएसएफ और पुलिस के बीच समन्वय की कमी को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने बीएसएफ को सीमा पर बाड़ लगाने के लिए जमीन उपलब्ध नहीं कराई जिससे घुसपैठ की समस्या बढ़ रही है. अधिकारी ने इस मुद्दे पर सोमवार (30 दिसंबर) को एक संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने की योजना बनाई जिसमें वह सीमा पर बाड़ लगाने और पुलिस एवं बीएसएफ के बीच समन्वय की कमी पर जानकारी शेयर करेंगे.
ये भी पढ़ें: Goa EDM Festival: गोवा में EDM फेस्टिवल के दौरान दिल्ली के युवक की मौत, डांस करते-करते हो गया था बेहोश