Dhupguri Bypoll Result 2023: पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी सीट पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के उम्मीदवार निर्मल चंद्र रॉय की जीत पर ममता बनर्जी ने लोगों का धन्यवाद किया. ये सीट पहले बीजेपी के पास थी. 


टीएणसी चीफ ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ''मैं धूपगुड़ी  को लोगों का हमारे पर विश्वास जताने और हमारे पक्ष में वोट डालने के लिए धन्यवाद करती हूं. उत्तरी बंगाल के लोग हमारे साथ हैं. लोग विकास, समावेशिता और सशक्तिकरण की हमारी रणनीति पर भरोसा करते हैं. बंगाल ने अपना जनादेश दिखाया है. जल्द ही इंडिया भी अपनी प्राथमिकता दिखाएगा. जय बांग्ला! जय भारत! 





किसे कितने वोट मिले?
धूपगुड़ी सीट पर पहले नंबर पर रहे टीएमसी के निर्मल चंद्र रॉय को 96 हजार 961 वोट मिले तो वहीं दूसरे नंबर पर रही बीजेपी की उम्मीदवार तापसी रॉय को 92 हजार 648 मत मिले. तीसरे नंबर पर सीपीआई(एम) के इश्वर चंद्र रॉय को 13 हजार 966 वोट मिले. 






बीजेपी पर क्या कहा?
टीएमसी की वरिष्ठ नेता ममता बनर्जी ने कहा कि हमने  जिला परिषद और पंचायत इलेक्शन भी जीता. धूपगुड़ी बीजेपी की सीट थी, लेकिन हमने जीती. ये ऐताहासिक चुनाव है. ऐसे में सभी लोगों को बधाई देती हूं. 






धूपगुड़ी सीट पर क्यों चुनाव हुआ है?
बीजेपी विधायक बिष्णु पद रे मौत के बाद धूपगुड़ी सीट खाली हुई थी. इसकी वजह से उपचुनाव कराए गए. इस उपचुनाव में 78 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था.