West Bengal: CBI के कुछ अधिकारियों की TMC के साथ 'सांठगांठ' थी, इसलिए ईडी को बंगाल भेजा- दिलीप घोष का दावा
ED Raids In West Bengal: दिलीप घोष ने कहा कि सीबीआई के कुछ अधिकारियों और टीएमसी के बीच सांठगांठ रहने के चलते कोयला घोटाला और स्कूल भर्ती अनियमितता की जांच में कोई नतीजा नहीं निकला.
![West Bengal: CBI के कुछ अधिकारियों की TMC के साथ 'सांठगांठ' थी, इसलिए ईडी को बंगाल भेजा- दिलीप घोष का दावा West Bengal Dilip Ghosh alleged Some CBI officials had collusion with TMC hence sent ED to Bengal West Bengal: CBI के कुछ अधिकारियों की TMC के साथ 'सांठगांठ' थी, इसलिए ईडी को बंगाल भेजा- दिलीप घोष का दावा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/08/22/f98b48ddc584d5ed2a0a0da137f43a2a1661140576165538_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
West Bengal: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को दावा किया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के कुछ अधिकारियों की तृणमूल कांग्रेस (TMC) के साथ 'सांठगांठ' थी. इसी कारण वित्त मंत्रालय (Ministry OF Finance) ने पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ED) को यहां भेजा.
सीबीआई अधिकारियों और टीएमसी के बीच सांठगांठ
यहां केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दिलीप घोष ने कहा कि सीबीआई के कुछ अधिकारियों और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच सांठगांठ रहने के चलते कोयला घोटाला, मवेशी तस्करी मामला और स्कूल भर्ती अनियमितता की जांच में कोई नतीजा नहीं निकला है. उन्होंने दावा किया, "पश्चिम बंगाल में सीबीआई अधिकारियों के एक वर्ग और टीएमसी के बीच सांठगांठ रहने के चलते एजेंसी की जांच में कोई नतीजा नहीं निकला. जांच महीनों तक खींची गई."
दवा की खुराक बढ़ा दी गई
दिलीप घोष ने कहा कि यही कारण है कि सीबीआई के कुछ अधिकारियों को बंगाल से बाहर भेज दिया गया. लोकसभा सदस्य घोष ने कहा, "फिर ईडी ने वित्त मंत्रालय के निर्देश पर काम करना शुरू किया. दवा की खुराक बढ़ा दी गई. ईडी को पालतू स्वान की तरह काबू नहीं किया जा सकता." उन्होंने ईडी के आने के बाद कद्दावर लोगों की गिरफ्तारी के साथ जांच के गति पकड़ने का जिक्र करते हुए दावा किया कि ममता बनर्जी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.
Delhi: बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगा सुनवाई, ये है मामला
दिलीप घोष गृह मंत्री अमित शाह को कमतर कर रहे
दिलीप घोष ने कहा, "ईडी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी. उसे पालतू स्वान की तरह वश में नहीं रखा जा सकता, जो खुद को नियंत्रित करने की कोशिश करने वालों के प्रति अपनी आंखें मूंद लेता है." उन्होंने संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित 'हॉरर्स ऑफ पार्टिशन' सेमिनार में यह कहा. वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि अपनी टिप्पणियों से दिलीप घोष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कमतर कर रहे हैं, जिनके तहत सीबीआई काम करती है.
पार्थ चटर्जी और अनुब्रत मंडल के खिलाफ कार्रवाई
टीएमसी के महासचिव कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि केंद्र की बीजेपी सरकार सीबीआई और ईडी का अपने विरोधियों के खिलाफ राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है. उल्लेखनीय है कि ईडी ने स्कूल भर्ती घोटाले में बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को, जबकि सीबीआई ने मवेशी तस्करी मामले में टीएमसी की बीरभूम जिला इकाई के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)