नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में चिकित्सकों पर हुए हमले के विरोध में हड़ताल की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा वह चिकित्सकों के साथ खड़ी है और दूसरों की सेवा करने वाले इस समुदाय के खिलाफ हिंसा स्वीकार नहीं की जा सकती. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने चिकित्सकों से आह्वान किया कि वे हड़ताल खत्म कर लोगों की सेवा करना जारी रखें.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'किसी भी तरह की हिंसा की कड़ी भर्त्सना होनी चाहिए. लेकिन दूसरों की सेवा एवं उपचार के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले चिकित्सकों के खिलाफ हिंसा पूरी तरह निंदनीय और अस्वीकार्य है."
सुरजेवाला ने कहा, "किसी को भी चिकित्सकों को सेवा से दूर रहने के लिए उकसाना नहीं चाहिए. हम चिकित्सा समुदाय का आह्वान करते हैं कि वह बीमार लोगों को लेकर अपना कर्तव्य निभाएं. कांग्रेस चिकित्सकों के साथ खड़ी है."
यह भी देखें