ED Attack: 'पश्चिम बंगाल में जंगल राज, TMC शासन में पीछे जा रहा राज्य...', केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल का ममता बनर्जी पर हमला
West Bengal News: ईडी की टीम राशन घोटाला मामले में 5 जनवरी को पश्चिम बंगाल के संदेशखली में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान भीड़ ने टीम पर हमला कर दिया था.
Sarbananda Sonowal on ED Attack: असम के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने पश्चिम बंगाल सरकार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने ममता बनर्जी सरकार पर सोमवार (9 जनवरी) को आरोप लगाते हुए कहा कि, पश्चिम बंगाल में "जंगल राज" चल रहा है. राज्य में तृणमूल कांग्रेस शासन के दौरान कानून-व्यवस्था खराब हो गई है.
सर्बानंद सोनोवाल का बयान राशन वितरण घोटाले में फंसे टीएमसी नेता के आवास पर छापेमारी के दौरान ईडी टीम के तीन अधिकारियों पर हमले को लेकर हाल ही में हुए हंगामे के बाद आया है. सोनोवाल ने यह बातें कोलकाता में आयोजित एक कार्यक्रम में कहीं.
पीएम मोदी के नेतृत्व में देश कर रहा विकास
उन्होंने आगे कहा, "पश्चिम बंगाल में जंगल राज चल रहा है. वहां पूरी तरह से अराजकता की स्थिति है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश विकास और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ रहा है, लेकिन बंगाल टीएमसी शासन में सिर्फ पीछे की ओर ही जा रहा है.''
टीएमसी ने कहा- बीजेपी शासित राज्यों पर दें ध्यान
वहीं दूसरी तरफ टीएमसी ने केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल की इस टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, उन्हें भारतीय जनता पार्टी शासित राज्यों में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर ध्यान देना चाहिए.
टीएमसी प्रवक्ता कुणाल घोष ने कहा, "बंगाल में कानून और व्यवस्था की स्थिति देश के अन्य राज्यों की तुलना में काफी बेहतर है. राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के अनुसार कई मौकों पर कोलकाता को देश का सबसे सुरक्षित शहर चुना गया है."
5 जनवरी को हुआ था ईडी टीम पर हमला
बता दें कि पिछले शुक्रवार (5 जनवरी) को ईडी की टीम पश्चिम बंगाल के संदेशखली में राशन वितरण प्रणाली में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर छापेमारी करने पहुंची थी. इसी दौरान ग्रामीणों ने ईडी टीम पर हमला कर दिया था. इस हमले में टीम में शामिल तीन अधिकारियों को चोट आई थी. हमले के दौरान भीड़ ने कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की थी.
ये भी पढ़ें
इंदिरा गांधी-सिरिमाओ भंडारनायके से तुलना पर शेख हसीना बोलीं, 'वे बहुत महान महिलाएं थीं और मैं...'