कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी के कथित हमले में घायल होने पर गृहमंत्री अमित शाह ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने आज बांकुड़ा में कहा कि ममता बनर्जी को हाल ही में चोट लगी है और उन्हें दर्द हो रहा है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस शासन द्वारा हत्या किए गए बीजेपी कार्यकर्ताओं के परिवारों की तकलीफ का क्या?


बांकुड़ा जिले के रानीबंध में एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “ आपने कभी भी इन लोगों की पीड़ा महसूस नहीं की. वे विधानसभा चुनाव में वोट डालने के दौरान आपको मुंहतोड़ जबाव देंगे.”


अमित शाह ने कहा कि हमें आशा थी कि कम्यूनिस्ट शासन जाने के साथ ही बंगाल से राजनीतिक हिंसा समाप्त हो जाएगी. मगर राजनीतिक हिंसा बढ़ गई. बीजेपी के 130 से ज्यादा कार्यकर्ता मार दिए गए.


बता दें कि ममता बनर्जी 10 मार्च को नंदीग्राम में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद प्रचार करने के दौरान चोटिल हो गई थीं. उनके बायें पैर, सिर और छाती में चोट लगी थी. उन्हें करीब 48 घंटे तक अस्पताल में रहना पड़ा था.


तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने दावा किया था कि यह एक षड्यंत्र था. हालांकि, चुनाव आयोग ने इससे इनकार किया. चुनाव आयोग ने कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पर कोई हमला नहीं हुआ था.


आयोग ने कहा कि बनर्जी को चोट उनके सुरक्षा प्रभारी की चूक के कारण लगी. चुनाव आयोग ने रविवार को आदेश दिया कि निदेशक (सुरक्षा) विवेक सहाय को उनके पद से हटा दिया जाए और फौरन निलंबित किया जाए.


पूरब मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक प्रवीण प्रकाश को भी निलंबित किया गया है, जबकि जिलाधिकारी विभू गोयल का तबादला कर दिया गया है.


Antilia Explosive Case: फॉरेंसिक ह्यूमन एनालिसिस से चल सकता है पीपीई किट में संदिग्ध का पता: विशेषज्ञ