जानें, पश्चिम बंगाल में करारी शिकस्त के बाद क्या बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष
दिलीप घोष ने कहा कि संयुक्त मोर्चा का कोई एजेंडा नहीं था, एक मौकापरस्त था. एक सशक्त विपक्ष के रूप में हमें मौका दिया है.बंगाल बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बंगाल चुनाव में हमने बहुत बड़ा टारगेट रखा था, लंबी छलांग लगाई थी लेकिन सफल नहीं हो पाए.
पश्चिम बंगाल में पूरे दमखम के साथ उतरी बीजेपी को ममता बनर्जी की अगुवाई वाली टीएमसी के सामने करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. बुरी तरह से मिली हार के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि वे हार के कारणों पर चर्चा करेंगे और उसके बाद फिर आगे बढ़ेगे. दिलीप घोष ने कहा कि आज जहां पर खड़े हैं पिछले चुनाव में 3 सीट हासिल हुई थी और आज 80 के आसपास है, ये भी कम बड़ी बात नहीं है. शायद ही इतिहास में पहले कभी ऐसा हुआ होगा.
लंबा रखा था टारगेट
दिलीप घोष ने कहा कि बंगाल चुनाव में हमने बहुत बड़ा टारगेट रखा था, लंबी छलांग लगाई थी लेकिन सफल नहीं हो पाए. उन्होंने कहा कि जितना भी हुआ ये कम नहीं है, और इसलिए अध्यक्ष के रूप में हमारे कार्यकर्ता हमारे कार्यकर्ता, हमारे नेतृत्व सबको धन्यवाद करता हूं. इसके साथ ही जनता ने इतना आगे कर दिया इसके लिए धन्यवाद करता हूं.
हिंसा पर बोले दिलीप घोष
दिलीप घोष ने बीजेपी के राज्य में दफ्तर जलाए जाने की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव के बाद हिंसा की घटनाएं स्वाभाविक है, चुनाव के बाद होता रहता है. लेकिन सरकार में जो है वो अगर हिंसा करता है तो उसे कौन रोकेगा? उन्होंने कहा कि अभी चुनाव आयोग भी है, केन्द्रीय बल भी है उन्हें भी देखना चाहिए कि हिंसा ना हो. हिंसा ना हो इसलिए ही लोगों ने वोटिंग की थी.
अच्छे विपक्ष के तौर पर करेंगे काम
दिलीप घोष ने कहा कि संयुक्त मोर्चा का कोई एजेंडा नहीं था, एक मौकापरस्त था. एक सशक्त विपक्ष के रूप में हमें मौका दिया है. उन्होंने आगे कहा- हमने कहा था कि 2 तारीख को वह व्हील चेयर छोड़ देंगी, मेरी बात को उन्होंने ठीक साबित किया. मैं संगठन प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी के तौर पर सेवा करूंगा. अच्छे विपक्ष के रूप में हम काम करेंगे. जनता जनार्दन जिंदाबाद, मुझे लगाता है कि कमी रह गई.
ये भी पढ़ें: TMC के शानदार प्रदर्शन पर क्या बोले पश्चिम बंगाल बीजेपी के प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय? जानें