राशन, रोज़गार और राहत: Mamata Banerjee ने जारी किया TMC का घोषणापत्र, जीत की अपील के साथ किए ये वादे
TMC Manifesto Released: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने TMC का घोषणापत्र जारी कर दिया है.
TMC Manifesto Released: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज TMC का घोषणापत्र जारी किया. मुख्यमंत्री ने अपने 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 100 दिनों के काम में बंगाल देश मे नंबर वन है. टीएमसी सरकार ने जो काम किया है उसकी पूरी दुनिया ने तारीफ की है. 47 लाख परिवार को नल का पानी पहुंचाया गया है. राज्य में 1.5 करोड़ लोगों मुफ्त राशन दिया गया है.
उन्होंने कहा कि हम बेरोजरागी को कम करेंगे. एक साल में पांच लाख जॉब के अवसर तैयार करेंगे. ममता ने कहा कि राज्य में 10 लाख MSME यूनिट लगाए जाएंगे.
ममता बनर्जी ने कहा कि डोर स्टेप डिलीवरी की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि कन्याश्री, रूपश्री, स्वास्थ साथी योजनाओं को जारी रखेंगे. सामान्य जाति के हर परिवार को हर महीने 500 रुपये, अनुसूचित जाति और सब कास्ट के परिवार को 1 हज़ार रुपये हर महीने दिया जाएगा. यह रकम सीधे परिवार की महिला मुखिया के बैंक खाते में भेजी जाएगी. विधवा महिलाओं को मई से एक हजार रुपये दिया जाएगा.
ममता बनर्जी ने कहा कि हर साल चार महीने दुआरे सरकार योजना चलता रहेगा. राज्य के हर परिवार की न्यूनतम कमाई को सुनिश्चित किया जाएगा. पिछले कुछ सालों में राज्य में लोगों की कमाई दो गुनी हुई है. उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लाया जाएगा. 68 लाख किसानों को मदद किया जाएगा.
ममता बनर्जी के प्रमुख एलान -किसानों के लिए वार्षिक वित्तीय सहायता 6,000 रुपये से बढ़ा कर 10,000 रुपये करेंगे. -उच्चतर शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों को हम 10 लाख रुपये की खर्च सीमा वाला क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराएंगे, सिर्फ चार प्रतिशत ब्याज देना होगा. -बंगाल में सामान्य श्रेणी के लिए 6,000 रुपये और पिछड़े समुदाय के लोगों के लिए 12,000 रुपये की न्यूनतम वार्षिक आय सुनिश्चित करेंगे. -बंगाल आवास योजना में 25 लाख घर बनाने के लिए मदद किया जाएगा. -पहाड़ी इलाकों में विकास के काम बढ़ाने के लिए पहाड़ विकास बोर्ड बनायी जाएगी. -महिष्या, तिली, तामुल और साहा जैसी उन सभी जातियों को ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) का दर्जा दिलाने के लिए एक विशेष कार्यबल गठित किया जाएगा.
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बिजेपी जो भी उल्टा सीधा कर रही है, इसके खिलाफ हम पॉलिटिकल फाइट करेंगे. उन्होंने कहा कि योगी से भोगी सब आ रहे हैं, उनके जीतने भी लीडर्स आ रहे हैं आने दो. 2021 का स्लोगन है, "खेला हॉबे , जीतते हॉबे". खेल 27 मार्च को शुरू होगा. हर जिले में खेल होगा. जंगल महल में ही बीजेपी को पहला धक्का मिलेगा.
ममता ने कहा कि बिजेपी हाई लोडेड वायरस है. उन्होंने कहा कि योगी पहले ये बताएं कि महिलाओं के खिलाफ जो अन्याय हो रहा है उसको रोकने के लिए क्या कदम उठाए हैं? उनसे ज़्यादा धर्म हमलोगों को पता है.