(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
तीन चरणों में BJP को कितनी सीटें मिल सकती हैं? अमित शाह के दावों पर ममता बनर्जी ने कही ये बात
ममता बनर्जी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि दो ही सिंडिकेट हैं-एक मोदी और दूसरा गोल मटोल गाल वाला दादा.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की 91 विधानसभा सीटों पर तीन चरणों में वोटिंग हो चुकी है. बाकी के पांच चरणों के लिए 10, 17, 22, 26 और 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. इस बीच बीजेपी और सत्तारूढ़ टीएमसी अपने-अपने जीत के दावे कर रही है. मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने आज कहा कि बीजेपी को 25 से अधिक सीटें नहीं मिलेगी.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक रैली में कहा कि आज उन्होंने (अमित शाह) कहा कि तीन चरणों में हमें 65 से 70 सीटें मिलेंगी, लेकिन मैं कहना चाहती हूं कि लेफ्ट और कांग्रेस की मदद से उन्हें (बीजेपी) 25 सीटें मिल सकती है. हमने कल के चुनाव में भी अच्छी बढ़त बनाई है.
उन्होंने कहा कि दो ही सिंडिकेट है-पहला मोदी और दूसरा दूसरा गोल मटोल गाल वाला दादा. बता दें कि आज ही गृहमंत्री अमित शाह ने सिंगूर में एक रोड शो में कहा कि 2 मई को जब नतीजे आएंगे तब 200 से ज्यादा सीटों के साथ बीजेपी की सरकार बनेगी.
अमित शाह ने एक अन्य सभा में कहा कि तीन चरण की वोटिंग के बाद बीजेपी 63 से 68 सीटें जीतेगी. दीदी बड़ी नेता हैं. विदाई करना है तो अच्छे से करना है दीदी का. 2 मई को परिवर्तन कर दीजिए मैं विश्वास दिलाता हूं कि बंगाल की सरहद के अंदर TMC के झंडे नहीं दिखाई देंगे.