नंदीग्राम: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी अपने पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी पर हमलावर हैं. उन्होंने आज नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अधिकारी पर गद्दारी करने का आरोप लगाया. इसी दौरान ममता बनर्जी ने मुकुल रॉय को शुभेंदु अधिकारी से बेहतर बताया.


ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में कहा, ''मुकुल रॉय कंचनपारा में रहते हैं लेकिन उन्हें कृष्णानगर भेजा गया. शुभेंदु अधिकारी की तुलना में मुकुल अच्छे हैं. उन्होंने (मुकुल रॉय) अपनी पसंद से राजनीतिक पार्टी बदली.''


बता दें कि मुकुल रॉय नवंबर 2017 में ममता बनर्जी से नाराज होकर बीजेपी में शामिल हो गए थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय कृष्णानगर उत्तर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने उनके बेटे शुभ्रांशु को बीजपुर से उम्मीदवार बनाया है.


ममता सरकार में मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले टीएमसी छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे. पार्टी ने उन्हें नंदीग्राम से उम्मीदवार बनाया है. ममता भी अधिकारी की चुनौती को स्वीकार करते हुए नंदीग्राम से ही चुनाव लड़ रही हैं.


पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए एक अप्रैल को 30 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. नंदीग्राम में भी एक अप्रैल को ही वोटिंग होगी. इस चरण में 75,94,549 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे और 171 उम्मीदवारों का राजनीतिक भविष्य तय करेंगे. दूसरे चरण में 10,620 मतदान केंद्रों पर मतदान कराए जाएंगे.


बंगाल चुनाव: 'TMC कार्यकर्ताओं को पीट रहे BJP वाले, मुहैया कराएं सुरक्षा', ममता की चुनाव आयोग से गुहार