कोलकाता: चुनाव आयोग (EC) ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन ने सीएम को चिट्ठी लिखकर कहा कि कोभी नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ है.


पत्र में कहा गया है कि आयोग इस बात को पसंद नहीं करेगा कि किसी राजनीतिक दल से कथित निकटता को लेकर उसे सवालों के कठघरे में खड़ा किया जाए. उन्होंने कहा, ‘‘आयोग इस रुख पर कायम है कि वह किसी राजनीतिक दल से कथित निकटता के लिए गहन निगरानी में नहीं रखा जाना चाहेगा.’'


सुदीप जैन ने कहा, ‘‘कोलकाता में और राष्ट्रीय राजधानीमें हाल के समय में टीएमसी के प्रतिनिधियों से मुलाकात करने के बावजूद, ‘‘यदि यह माननीय मुख्यमंत्री द्वारा कहा गया है कि आयोग को राजनीतिक दलों से मिलना चाहिए, तो यह संस्था के तौर पर आयोग का महत्व बार-बार संकेतों और दृढ़ कथनों के साथ घटाने की ही कोशिश होगी.’’


बता दें कि ममता बनर्जी बार बार EC पर आरोप लगा रही हैं कि वो किसी पार्टी के लिए काम रही है. मंगलवार को ही उन्होंने एक रैली में कहा कि यदि बीजेपी चुनाव आयोग के कामकाज में हस्तक्षेप बंद नहीं करती तो वह आयोग के बाहर धरना देंगी.



बनर्जी ने बांकुड़ा के मेजिया में एक चुनावी जनसभा में कहा, ''बीजेपी उनकी हत्या की साजिश रच रही है क्योंकि पूर्ब मेदिनीपुर के नंदीग्राम में पिछले सप्ताह उनके घायल होने के बाद निर्वाचन आयोग ने उनके सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय को हटा दिया.''


टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि क्या आयोग बीजेपी का राजनीतिक औजार बनकर रह गया है. उन्होंने सवाल किया, ‘‘ क्या अमित शाह निर्वाचन आयोग को चला रहे हैं? उसकी (आयोग की) स्वतंत्रता को क्या हुआ? मेरे सुरक्षा निदेशक (विवेक सहाय) को (आयोग ने) उनके (शाह के) निर्देश पर हटा दिया.’’


बता दें कि नंदीग्राम में एक हादसे में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के घायल होने के बाद चुनाव आयोग ने सुरक्षा निदेशक विवेक सहाय और पूर्व मेदिनीपुर के पुलिस अधीक्षक प्रवीन प्रकाश को 14 मार्च को निलंबित कर दिया था. ममता बनर्जी पर कथित हमला 10 मार्च को हुआ था. चुनाव आयोग ने हमले की बात से इनकार किया था.


Antilia Case: एंटीलिया मामले में मिले अहम सबूत, NIA ने बरामद की काली मर्सिडीज, PPE किट में थे सचिन वाजे