25 फरवरी तक केंद्रीय बलों की 125 कंपनियां बंगाल में होंगी तैनात, EC ने चुनाव के मद्देनजर लिया फैसला
पश्चिम बंगाल में कल तक केंद्रीय बलों की 12 कंपनियां पहुंच जाएंगी. चुनाव आयोग ने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने का फैसला लिया है.
![25 फरवरी तक केंद्रीय बलों की 125 कंपनियां बंगाल में होंगी तैनात, EC ने चुनाव के मद्देनजर लिया फैसला West Bengal Election 2021: Election Commission has decided to deploy 125 companies of central forces 25 फरवरी तक केंद्रीय बलों की 125 कंपनियां बंगाल में होंगी तैनात, EC ने चुनाव के मद्देनजर लिया फैसला](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/02/16004704/Election-Commission.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग ने राज्य में 25 फरवरी तक केंद्रीय बलों की 125 कंपनियां तैनात करने का फैसला लिया है. इनमें से 12 कंपनियां शनिवार तक कोलकाता पहुंच जाएगी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज ये जानकारी दी.
उन्होंने कहा कि तैनात की जाने वाली कंपनियों में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 60 कंपनियां, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 30 कंपनियां, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) की पांच-पांच कंपनियां शामिल हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) की जिलेवार सूची पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा भेजी गयी है. अधिकारी ने कहा कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों और मुख्य पुलिस अधीक्षकों को जवानों के ठहरने, आवाजाही और अन्य मदद के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई है.
उन्होंने कहा कि तैनाती की इस योजना के तहत, केंद्रीय बलों की 12 कंपनियां शनिवार को महानगर पहुंच जाएंगी. बीरभूम जिले के लिए एक कंपनी के शुक्रवार की रात पहुंचने की उम्मीद है.
अधिकारी ने कहा कि चुनाव आयोग ने इस बीच शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में 24,000 मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण की शुरुआत की. पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव अप्रैल-मई में होने हैं.
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक हिंसा को लेकर राजनीतिक दलों के बीच आरोप लगते रहे हैं. ऐसे में चुनाव आयोग अपनी तरफ से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
सीधी के गेस्ट हाउस में सीएम शिवराज सिंह चौहान को मच्छरों ने काटा, अब इंजीनियर को किया गया सस्पेंड
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)