कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए इस बार आठ चरणों में वोटिंग होगी, जिसकी शुरुआत शनिवार यानी कल से होगी. शनिवार को पहले चरण में बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग होगी. इसके लिए कड़े सुरक्षा इंतज़ाम किए गए हैं. इस चरण में 73 लाख से ज्यादा वोटर्स 191 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.


इस चरण की अधिकतर सीटें एक समय नक्सलवाद से प्रभावित रहे जंगलमहल क्षेत्र में पड़ती हैं. राज्य में अब तक केंद्रीय सुरक्षाबलों की 800 कंपनियां पहुंच गई हैं. चुनाव आयोग ने पहले चरण के चुनाव में केंद्रीय बलों की करीब 732 कंपनियों को तैनात किया है, जो 7,061 मतदानस्थलों पर 10,288 मतदान बूथों पर पहरा देंगी. एडीजी लॉ एंड आर्डर ने सुरक्षा बल के जवानों को वोट के दौरान सतर्क रहने के लिए कहा है. इसके अलावा पहले चरण के चुनाव में रिज़र्व में रहने वाले जवानों को भी सतर्क रहने के लिए कहा गया है.


आपको बता दें कि इस बार चुनाव के दौरान राज्य में केंद्रीय सुरक्षा बल के जवानों की कुल 956 कंपनियां रहेंगी. पुरुलिया में सबसे ज्यादा ज्यादा संख्या में फोर्स की तैनाती की जाएगी. पहले चरण में पुरुलिया जिले की सभी नौ सीटों (बांदोयान, बलरामपुर, बागमुंडी, जयपुर, पुरुलिया, मानबाजार, काशीपुर, पाड़ा और रघुनाथपुर), बांकुड़ा की चार सीटों, झाड़ग्राम की चार सीटों, पश्चिम मेदिनीपुर की छह और पूर्ब मेदिनीपुर की सात सीटों पर कोविड-19 के दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करते हुए मतदान होगा.


बांदोयान, बलरामपुर, बागमुंडी, जयपुर, पुरुलिया, मानबाजार, काशीपुर, पाड़ा और रघुनाथपुर. पुरुलिया में इन 9 विधानसभा क्षेत्रों में कुल बूथ है 3 हज़ार 127. बूथ से लेकर सुरक्षा के बाकी काम के लिए यहां सेंट्रल फोर्स की 185 कंपनी तैनात की गई है. इसके साथ-साथ इंस्पेक्टर, एसआई, एएसआई और कॉन्स्टेबल पद को मिलाकर कुल 2 हज़ार 229 राज्य पुलिस के कर्मचारी और 446 महिला कॉन्स्टेबल ड्यूटी में रहेंगी.


पहले चरण में ही झारखंड और ओडिशा से सटे हुए झाड़ग्राम जिले में भी चुनाव हैं. झाड़ग्राम, बीनपुर, गोपिबल्लवपुर और नयाग्राम, इन चार सीटों पर कुल 1 हज़ार 307 बूथ में वोटिंग होगी. इसके लिए सेंट्रल फोर्स की 127 कंपनी तैनात की गई है. राज्य पुलिस के 2 हज़ार 223 कर्मचारी भी झाड़ग्राम में काम करेंगे चुनाव के दिन.


पटाशपुर, कांथी उत्तर, कांथी दक्षिण, भगवानीपुर, खेजुरी, रामनगर, एगरा-पूर्वी मिदनापुर में जिन 7 सीटों पर पहले चरण के चुनाव होने हैं, वहां कुल 2 हज़ार 437 बूथ पर मतदान होंगे. इसके लिए 148 कंपनियों को तैनात किया जाएगा. महिला कॉन्स्टेबल समेत राज्य पुलिस के 1 हज़ार 727 कर्मचारी भी ड्यूटी पर होंगे.


पश्चिम मिदनापुर के मेदिनीपुर, शालबोनि, गड़बेता, खरगपुर ग्रामीण, केशियारी और दांतन - पहले चरण के चुनाव में इन 6 सीटों में कुल बूथ की संख्या है 2 हज़ार 89. सुरक्षा के लिए यहां 124 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात होंगे. राज्य पुलिस के 1 हज़ार 337 कर्मचारी भी ड्यूटी पर होंगे.


बांकुड़ा जिला में भी पहले चरण में 4 सीटों पर चुनाव होने है. और ये चार सीट हैं शालतोड़ा, रायपुर, रानीबांध और छातना. यहां कुल बूथ की संख्या है 1 हज़ार 328. यहां केंद्रीय सुरक्षा बल की कुल 83 कंपनियां वोटिंग के दिन ड्यूटी पर होंगी. राज्य पुलिस के 1 हज़ार 371 कर्मचारी भी फ्री एंड फेयर पोलिंग के लिए तैनात रहेंगे.


तृणमूल कांग्रेस पुरुलिया की जॉयपुर सीट पर एक निर्दलीय उम्मीदवार का समर्थन कर रही है. यहां उसके आधिकारिक उम्मीदवार उज्ज्वल कुमार का नामांकन पत्र विसंगतियों की वजह से खारिज हो गया था.


बीजेपी भी 29 सीटों पर किस्मत आजमा रही है और बाघमुंडी सीट पर झारखंड की उसकी सहयोगी पार्टी आजसू ने अपना उम्मीदवार उतारा है. पश्चिम बंगाल में 294 सीटों पर आठ चरणों में मतदान होगा। मतगणना दो मई को होगी.