कोलकाता: राजनीति में कोई किसी का सगा नहीं. राजनीति में कब क्या हो जाए किसी को नहीं पता. इस बात का ताजा उदाहरण पश्चिम बंगाल में देखने को मिला है. यहां तृणमूल कांग्रेस की सुप्रीमो और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को झटका देते हुए सरला मुर्मू ने टीएमसी छोड़ दी है. बड़ी बात यह है कि ममता ने हबीबपुर निर्वाचन क्षेत्र से उनको टिकट भी दे दिया था.


TMC में टिकट मिलने के बावजूद पार्टी छोड़ने का पहला मामला


सरला मुर्मू हबीबपुर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट पाने के बावजूद आज बीजेपी में शामिल हो जाएंगी. टीएमसी ने बयान जारी करके कहा है कि हबीबपुर विधानसभा सीट पर अपना उम्मीदवार बदल रही है. क्योंकि सरला मुर्मू का स्वास्थ्य खराब है. टीएमसी का यह पहला मामला है, जब किसी नेता ने टिकट मिलने के बावजूद पार्टी छोड़ दी हो.


पार्टी ने अब प्रदीप बसकी को बनाया नया उम्मीदवार 


टीएमसी ने हबीबपुर सीट से अब प्रदीप बसकी को नया उम्मीदवार बनाया है. मालदा जिले में 26 और 29 अप्रैल को दो चरणों में मतदान होना है. मालदा जिले में 12 विधानसभा सीट हैं. साल 2016 के चुनाव में इस जिले में तृणमूल कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया था और बीजेपी के खाते में 2 सीटें आयीं थीं. कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी. सीटों के मामले में बीजेपी दूसरे नंबर पर रही थी. एक-एक सीट पर माकपा और निर्दलीय उम्मीदवार जीते थे.


294 में से 291 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा


इस चुनाव में टीएमसी ने उम्मीदवारी के लिए कई मशहूर हस्तियों, महिलाओं और युवाओं को प्राथमिकता दी है. पार्टी ने 294 में से 291 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. वहीं तीन सीट उसने अपने सहयोगी दल को दी हैं.


बंगाल में किस चरण में कितनी सीटों पर चुनाव?


पहले चरण में पश्चिम बंगाल की 294 में से 30 सीटों पर 27 मार्च को वोट डाले जाएंगे. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को, तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवे चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. नतीजों की घोषणा दो मई को होगी.


यह भी पढ़ें-


प्रियंका गांधी ने भरी हुंकार, बोलीं- 100 दिन हों या साल, किसानों के लिए अंतिम सांस तक लड़ूंगी


International Women's Day: उर्दू के वो अशआर जो औरतों को अपने हक़ के लिए लड़ जाने का जज़्बा देते हैं