(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
CM ममता ने अमित शाह को बताया कूचबिहार की घटना का साज़िशकर्ता, बोलीं- इसकी जांच कराऊंगी
सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह आज की घटना के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं और वे खुद साजिशकर्ता हैं.
सिलीगुड़ी: पश्चिम बंगाल के कूचबिहार में हिंसा के दौरान चार लोगों की मौत पर सियासत गर्मा गई है. सीएम ममता बनर्जी ने चार लोगों की मौत के लिए गृह मंत्री अमित शाह को ज़िम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह आज की घटना के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं और वे खुद साजिशकर्ता हैं. सीएम ममता ने कहा कि वो इस मामले की जांच कराएंगी. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ये घटना पूर्व नियोजित थी.
आज मतदान के दौरान कूचबिहार में हिंसा हुई, जिसके बाद सीआईएसएफ की फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई. कूचबिहार के एसपी ने घटना के बारे में बताया, "एक आदमी की तबियत खराब हुई और वो बेहोश हो गया, बूथ के सामने उसका इलाज चल रहा था. उस समय अफवाह फैल गई कि CISF ने उसे मारापीटा है. गांव के 300-350 लोगों ने CISF कर्मी पर हमला किया, राइफल छीनने और बूथ में घुसने की कोशिश के दौरान CISF ने फायरिंग की."
सिलीगुड़ी में रैली के दौरान सीएम ममता ने कहा, "गृह मंत्री अमित शाह आज की घटना के लिए पूरी तरह से ज़िम्मेदार हैं और वे खुद साजिशकर्ता हैं. उन्होंने कहा कि केंद्रीय बलों को दोष नहीं देती क्योंकि वे गृह मंत्री के आदेश के तहत काम करते हैं."
पीएम मोदी पर ममता ने साधा निशाना
रैली के दौरान सीएम ममता ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "मृतकों के परिवार वालों से मुलाकात करना पीएम की ज़िम्मेदारी थी. क्या उन्हें शर्म नहीं आती. वो क्लीन चिट दे रहे हैं. ये शर्म की बात है. मैं उनके इस रवैये की निंदा करता हूं."
नरेंद्र सिंह तोमर बोले- कृषि कानूनों का विरोध कर रहे किसान संगठनों से सरकार बातचीत के लिए तैयार