पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टियों के उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल करना और संपत्ति का ब्यौरा देने का सिलसिला शुरू हो चुका है. बता दें कि पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष भी बीजेपी के टिकट पर देबुरा विधानसभा सीट के लिए चुनाव लड़ रही है. देबुरा विधानसभा सीट मेदिनीपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आती है.
भारती घोष के पास 10.09 करोड़ की कुल संपत्ति है
बीजेपी उम्मीदवार भारती घोष के पास 10.09 करोड़ की कुल संपत्ति है. वहीं साल 2019 में उनके पास कुल 9.61 करोड़ की कुल संपत्ति थी. एक साल के दौरान उनकी संपत्ति में 4.7 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. भारती घोष के पास कुल चल संपत्ति 3.07 करोड़ रुपये की है. उनका बैंक बैलेंस 1.99 करोड़ रुपये है और उनके पास 58.47 लाख के स्टॉक और बॉन्डस है.
इसके अलावा भारती घोष के पास 38.22 लाख की ज्वैलरी है. उनके पास 7.02 करोड़ की अचल संपत्ति है. जिनमें कृषि योग्य भूमि 1.06 करोड़ की है और 5.76 करोड़ का रेजिडेंशियल लैंड है. भारती घोष पर 61.94 लाख का कर्जा भी है. वहीं उनके खिलाफ 19 आपराधिक मामले भी दर्ज है.
पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण का चुनाव है
बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का एलान हो गया है. राज्य में 8 चरणों में वोट डाले जाएंगे और चार अन्य राज्यों के साथ 2 मई को नतीजे आएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में 1 लाख एक हजार 916 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण के लिए वोटिंग होगी. एक अप्रैल को दूसरे चरण, 6 अप्रैल को तीसरे चरण, 10 अप्रैल को चौथे चरण, 17 अप्रैल को पांचवें चरण, 22 अप्रैल को छठे चरण, 26 अप्रैल को सातवें चरण और 29 अप्रैल को आठवें चरण के लिए वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें
Unemployment in India: कोरोना के बीच दोहरी चोट, देश में मार्च 2021 में 6.5 फीसदी हुई बेरोजगारी दर