पश्चिम बंगाल: लेफ्ट ने कल बुलाया 12 घंटे का बंद, पैदल मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज का करेंगे विरोध
पश्चिम बंगाल में वाम संगठनों ने कल 12 घंटे का बंद बुलाया है. आज पैदल मार्च के दौरान पुलिस की तरफ से किए गए लाठीचार्ज का विरोध करेंगे.
![पश्चिम बंगाल: लेफ्ट ने कल बुलाया 12 घंटे का बंद, पैदल मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज का करेंगे विरोध West Bengal Election 2021: Left Front calls for 12 hours Bandh in protest of Police brutality पश्चिम बंगाल: लेफ्ट ने कल बुलाया 12 घंटे का बंद, पैदल मार्च के दौरान हुए लाठीचार्ज का करेंगे विरोध](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/11220530/Youth-Congress-left-parties-and-youth.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
कोलकाता: वाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं की एस्प्लेनेड एरिया में आज पुलिस के साथ झड़प हो गई. लेफ्ट और यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने रोजगार की मांग को लेकर राज्य के सचिवालय नबान्न तक के अपने मार्च के रास्ते में लगे बैरिकेड को तोड़ने की कोशिश की. मार्च कॉलेज स्ट्रीट से शुरू हुआ लेकिन पुलिस ने उसे एस्प्लेनेड क्षेत्र में एसएन बनर्जी रोड पर रोक दिया.
वाम मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जब बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की तब पुलिस ने पानी की बौछार की और लाठियां भांजी. वाम नेताओं ने दावा किया कि पुलिस की कार्रवाई में कई कार्यकर्ता घायल हुए हैं. एक पुलिस अधिकारी भी घायल हैं. इसके विरोध में लेफ्ट ने शुक्रवार को 12 घंटे का बंद बुलाया है.
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस और लेफ्ट मिलकर चुनाव लड़ रही है. राज्य में मुख्यतौर पर सत्तारूढ़ टीएमसी का मुकाबला बीजेपी और लेफ्ट-कांग्रेस गठबंधन से है. यहां अप्रैल-मई के महीने में चुनाव हो सकते हैं. इसके लिए सभी पार्टियां लगातार रैलियां कर रही है.
जय श्री राम बंगाल में नहीं तो क्या पाकिस्तान में बोला जाएगा? अमित शाह ने सीएम ममता से पूछा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)