WB Election 2021 Phase 4 Voting Live: चौथे चरण का मतदान खत्म, हिंसा के बाद केंद्रीय सुरक्षाबल की फायरिंग में चार की मौत
West Bengal Assembly Election 2021 Phase 4 Polling Live Updates: पश्चिम बंगाल में आज चौथे चरण का चुनाव हो रहा है. पांच जिलों की 44 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस चरण में राज्य की कई हाई प्रोफाइल हस्तियां मैदान में हैं, जिनकी किस्मत ईवीएम में कैद होगी. मतदान से जुड़ी हर खबर यहां लाइव ब्लॉग में पढ़िए.
LIVE
![WB Election 2021 Phase 4 Voting Live: चौथे चरण का मतदान खत्म, हिंसा के बाद केंद्रीय सुरक्षाबल की फायरिंग में चार की मौत WB Election 2021 Phase 4 Voting Live: चौथे चरण का मतदान खत्म, हिंसा के बाद केंद्रीय सुरक्षाबल की फायरिंग में चार की मौत](https://cdn.abplive.com/LiveBlogImage/2021/04/8aa7386ac7669d9d6cb5b43dda90d519.jpg)
Background
WB Election 2021 Phase 4 Voting Live: आज पश्चिम बंगाल के चौथे चरण में 5 जिलों की 44 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें हावड़ा जिले की 8 सीट, दक्षिण 24 परगना जिले की 11 सीट, हुगली जिले की 11,अलीपुरद्वार की 5 सीट और कूच बिहार की सभी 9 सीटों पर वोटिंग होगी. 44 सीटों में से 8 दलित सीट है, 3 आदिवासी और 33 सामान्य सीटें हैं.
बंगाल के पहले तीन चरण में 91 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. चौथे चरण में 373 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इन सीटों पर पिछली बार 80.93 फीसदी वोट पड़े थे. 2016 चुनाव में 44 सीटों में से 39 पर टीएमसी, 2 पर सीपीएम, 1 फॉरवर्ड ब्लॉक, 1 बीजेपी और 1 कांग्रेस जीती थी. जबकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 44 सीटों पर टीएमसी 25 सीटों पर बीजेपी 19 सीटों पर आगे थी.
बंगाल में चौथे चरण के चुनाव के लिए 793 कंपनी सेंट्रल फोर्स तैनात है. कोलकाता और दक्षिण 24 परगना की सीटों पर 101 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात हैं. हावड़ा कमिशनेरेट इलाके में 103 कंपनी सेंट्रल फोर्स तैनात है. हावड़ा के ग्रामीण इलाके में 37 कंपनी सेंट्रल फोर्स की मौजूदगी में चुनाव होना है. उत्तर बंगाल के अलीपुरदुआर जिला में 99 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात है. जलपाईगुड़ी में 6 कंपनी, डायमंड हारबर में 39 कंपनी, बारुईपुर में 45, चंदननगर कमिशनेरेट इलाके में 84 कंपनी और हुगली जिला के ग्रामीण इलाके में 91 कंपनी सेंट्रल फोर्स चुनाव को कराने के लिए तैनात है. कोचबिहार जिला में 188 कंपनी सेंट्रल फोर्स को तैनात किया गया है. वोटिंग सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6.30 बजे तक होगी.
ये भी पढ़ें-
बंगाल चुनाव: CM ममता की PM मोदी से अपील, बोलीं- अमित शाह पर अंकुश लगाएं, वो यहां दंगे भड़का रहे हैं
पश्चिम बंगाल चुनाव: ममता समर्थकों पर बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ का आरोप, तनाव की स्थिति
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)