WB Election 2021 Phase 5 Voting Live: पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण में 45 सीटों पर 78 फीसदी से ज्यादा मतदान
West Bengal Assembly Election 2021 Phase 5 Polling Live Updates: कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में आज पांचवें चरण के तहत 45 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में 1 करोड़ 13 लाख 73 हजार 307 मतदाता 342 उम्मीदवारों की किस्मत तय करेंगे. चुनाव से जुड़ा हर अपडेट यहां लाइव ब्लॉग में पढ़िए..
LIVE

Background
WB Election 2021 Phase 5 Voting Live: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में आज 45 सीटों पर मतदान हो रहा है. इस चरण में कुल 1.13 करोड़ मतदाताओं को सिलीगुड़ी के महापौर अशोक भट्टाचार्य, राज्य के मंत्री ब्रत्य बुस और भाजपा के समिक भट्टाचार्य समेत 319 उम्मीदवारों की राजनीतिक तकदीर का फैसला करना है. उत्तरी 24 परगना के 16, पूर्ब बर्धमान और नादिया के 8-8, जलपाईगुड़ी के सात, दार्जिलिंग के पांच और कलिम्पोंग जिले के एक विधानसभा क्षेत्र में आज 15,789 मतदान केंद्रों पर शाम 6.30 बजे तक मतदान होगा.
कूचबिहार में सीआईएसफ की गोलीबारी में चार व्यक्तियों और अज्ञात व्यक्तियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत के बाद निर्वाचन आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय बलों की कम से कम 853 कंपनियां तैनात की हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरन भाजपा इस क्षेत्र में अधिक सीटों पर तृणमूल कांग्रेस से आगे रही थी. 2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने इस क्षेत्र में 32, वाममोर्चा-कांग्रेस गठबंधन ने दस सीटें जीती थीं जबकि बीजेपी के पास कोई सीट नहीं आयी थी. राज्य में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए आठ चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं. पहला चरण 27 मार्च को था और आखिरी चरण 29 अप्रैल को है.
लोकसभा की 2 और 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव आज
11 राज्यों की दो लोकसभा सीटों और 13 विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के तहत आज मतदान हो रहा है. लोकसभा सीट की बात करें तो कर्नाटक की बेलगाम और आंध्र प्रदेश की तिरुपति सीट पर मतदान होगा. जबकि जिन विधानसभा सीटों पर आज मतदान होगा उनमें मध्य प्रदेश की दमोह, राजस्थान की सहारा, सुजानगढ़ और राजसमंद, गुजरात की मोरवा हदफ, महाराष्ट्र की पंढरपुर, उत्तराखंड की सल्ट, झारखंड की मधुपुर, कर्नाटक की बसवकल्याण और मस्की, मिजोरम की सेरछिप, नागालैंड नोकसेन, तेलंगाना की नागार्जुन सागर है.
ये भी पढ़ें-
बंगाल चुनाव: EC की नई गाइडलाइंस जारी, प्रचार का समय कम करने से लेकर आपराधिक मामला दर्ज करने तक का आदेश
पश्चिम बंगाल: कोरोना की बेकाबू रफ्तार, कोविड-19 के मामले आज 6900 के पार, एक उम्मीदवार की भी गई जान
शाम 5:45 बजे तक 78.36% मतदान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण में शाम 5:45 बजे तक 78.36% मतदान हुए हैं. इस चरण में 6 जि़लों की 45 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ है.
पांचवें चरण में वोटरों में दिख रहा उत्साह
पांचवें चरण की 45 सीटों पर आज बंगाल में वोटिंग हो रही है. शाम 4:13 बजे तक 69.40% मतदान हुए हैं. अभी भी पोलिंग बूथ पर वोटरों का आना जारी है.
सवा 3 बजे तक 62.40 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल में पांचवें चरण के चुनाव में मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रही है. कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच दोपहर सवा 3 बजे तक 62.40 फीसदी मतदना हुआ है. पोलिंग स्टेशनों पर अभी भी लंबी कतारें नज़र आ रही हैं.
बंगाल में बोले पीएम मोदी- दीदी मुझे गाली देती हैं, कान पकड़वाकर उठक-बैठक करवाने की बात कहती हैं
बंगाल के गंगारामपुर में पीएम मोदी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "दीदी को मां गंगा और श्री राम, इन दोनों नामों से ही घृणा है. दीदी गंगा के किनारे बसे भारतीयों को गाली देती हैं, उनकी आस्था, भाषा, पहनावे का अपमान करती हैं. आज जब हम हर महीने करोड़ों रुपए की काली कमाई की बात सुनते हैं तो पता चलता है कि दीदी ने किस तरह अपना सारा ध्यान भाइपो के ही विकास पर लगाया. जब इस दुर्नीति के विरुद्ध मैं सवाल उठाता हूं तो दीदी मुझे गाली देती हैं. कहती हैं, मोदी से कान पकड़वाकर उठक-बैठक करवाएंगी."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण दिनाजपुर ज़िले के गंगारामपुर में जनसभा को संबोधित करने पहुंचे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

