WB Election Phase 6 Voting: बंगाल में छठे चरण के दौरान वोटरों में जबरदस्त उत्साह, रिकॉर्ड 79.09% वोटिंग
West Bengal Assembly Election 2021 Phase 6 Polling Live Updates: कोरोना संकट के बीच पश्चिम बंगाल में आज छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हुई. इस चरण में 1.03 करोड़ से ज्यादा मतदाता थे जबकि 306 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे.
LIVE
Background
WB Election Phase 6 Voting Live: पश्चिम बंगाल विधानसभा के लिए छठे चरण के चुनाव में आज 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. एक करोड़ से ज्यादा मतदाता 306 उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला कर सकेंगे. कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले चरणों में हिंसा को देखते हुए सुरक्षा उपाय सख्त किए गए हैं. चौथे चरण के मतदान में 10 अप्रैल को कूच बिहार में पांच लोगों की मौत हो गयी थी.
आयोग ने स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करने के लिए छठे चरण में केंद्रीय बलों की कम से कम 1,071 कंपनियों को तैनात करने का फैसला किया है. मतदान प्रक्रिया के दौरान कोविड संबंधी दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाएगा. इस चरण में उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की नौ-नौ तथा पूर्ब बर्द्धमान की आठ सीटों पर मतदान होना है.
कौन-कौन दिग्गज मैदान पर...
छठे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल रॉय, तृणमूल के मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक और चंद्रिमा भट्टाचार्य तथा माकपा नेता तन्मय भट्टाचार्य शामिल हैं. इसके अलावा फिल्म निर्देशक राज चक्रवर्ती और अभिनेत्री कौसानी मुखर्जी भी तृणमूल प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं. चार जिलों के 43 विधानसभा क्षेत्रों में 14,480 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. माना जा रहा है कि इस चरण में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच हो रहा है.
बंगाल में कोरोना की स्थिति
चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल में कोरोना के नए मामलों में बेतहाशा बढ़ोतरी हो रही है. बुधवार को 10,784 नए केस की पुष्टि हुई. यह एक दिन में आने वाला सर्वाधिक केस है. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 24 घंटे में 58 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. राज्य में अब तक 6,88,956 लोग संक्रमित हुए हैं और मृतकों की संख्या 10,710 हो गई है. पश्चिम बंगाल में मंगलवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 9,819 नए मामले सामने आए थे.
ये भी पढ़ें-
बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना
चुनावी राज्य बंगाल में कोरोना के सभी रिकॉर्ड टूटे, सीएम ममता बनर्जी ने लॉकडाउन को लेकर कही ये बात
बंगाल में शाम पांच बजे तक रिकॉर्ड 79.09 फीसदी वोटिंग
पश्चिम बंगाल में शाम पांच बजे तक रिकॉर्ड 79.09 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई है. इनमें से उत्तर दिनाजपुर में 77.76 फीसदी, नदिया - 82.67%, उत्तर 24 परगना में 75.94 फीसदी और पूर्व बर्धमान में 82.15 फीसदी वोटिंग हुई है.
बंगाल में छठ चरण के दौरान रिकॉर्ड वोटिंग
एक तरफ जहां पश्चिम बंगाल में लगातार कोरोना बेकाबू रफ्तार के साथ बढ़ता जा रहा है तो वहीं इसका कोई डर वहां के वोटरों पर पड़ता हुआ नहीं दिख रहा है. छठे चरण के दौरान बंगाल में दोपहर तीन बजे तक रिकॉर्ड 70.42 फीसदी लोगों ने वोटिंग की है.
सुरक्षा बल के जवान मतदान केंद्र तक जाने में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मदद करते हुए
पश्चिम बंगाल चुनाव में वोट डालने के लिए सुरक्षा बल के जवान मतदान केंद्र तक जाने में एक बुजुर्ग व्यक्ति की मदद करते हुए
बंगाल में दोपहर 1:28 बजे तक 57.30% मतदान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में दोपहर 1:28 बजे तक 57.30 फीसदी मतदान हुए हैं. यहां आज 10,409,948 मतदाताओं के द्वारा 306 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला किया जाएगा. इनमें से 27 उम्मीदवार महिलाएं हैं. अगर हम 2019 के लोकसभा चुनावों के दृष्टिकोण से 43 निर्वाचन क्षेत्रों का विश्लेषण करते हैं, तो तृणमूल कांग्रेस के पास 24 में से 24 सीटों पर बढ़त थी, जबकि बीजेपी के पास 19 सीटों पर बढ़त थी.
छठे चरण में 11:35 बजे तक 37.27 फीसदी मतदान
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में सुबह 11:35 बजे तक 37.27 फीसदी मतदान हुए हैं. इस चरण में 43 सीटों पर उत्तरी दिनाजपुर और नदिया जिला की 9-9 सीटों, उत्तर 24 परगना की 17 सीटों और पूर्वी बर्दवान की आठ सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं.