(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
ममता बनर्जी कूचबिहार में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलीं, कहा- दोषियों पर कार्रवाई करेगी बंगाल सरकार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज कहा कि कूचबिहार में लोगों की जान लेने के जिम्मेदार लोगों को पकड़ा जाएगा, सजा दिलाई जाएगी.
माथाभांगा: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के दौरान सीआईएसएफ की गोलीबारी में मारे गए लोगों के परिवारों से बुधवार को मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अपराधियों को सजा दिलाने के लिए जांच शुरू करेगी.
बनर्जी ने इस बात पर खेद जताया कि कूच बिहार में नेताओं के प्रवेश पर लगाए गए 72 घंटे के प्रतिबंध के चलते वह मृतकों के परिवार वालों से नहीं मिल पाईं. कूच बिहार में सीआईएसएफ कर्मियों की तरफ से कथित तौर पर आत्मरक्षा के लिए चलाई गई गोली में चार लोगों की मौत हो गई थी.
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हमारी जांच में इस निर्मम हत्या के लिए जिम्मेदार हर व्यक्ति का पता लगाया जाएगा और सुनिश्चित किया जाएगा कि उन्हें कानून के मुताबिक सजा मिले.”
बनर्जी ने कहा कि वह पहली बार वोट देने जा रहे 18 साल के आनंद बर्मन के परिवार को न्याय दिलाना सुनिश्चित करेंगी जिसकी इसी जिले में मतदान केंद्र के बाहर गोली मार देने से मौत हो गई थी.