नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जोर-शोर से चुनावी कैंपेन में जुटी हैं. टीएमसी चीफ अगले महीने अपनी ताकत दिखाने के लिए देश के गैर कांग्रेसी और गैर बीजेपी कुनबे को एक मंच पर जोड़ सकती हैं. ममता बनर्जी अगले महीने 25 तारीख को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में रैली आयोजित करेंगी.


इस रैली में शिरकत करने के लिए एनसीपी प्रमुख शरद पवार, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, तेलंगाना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू, जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी को न्योता दिया जा सकता है.


बता दें कि पश्चिम बंगाल में कांग्रेस पार्टी वामदलों के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है. इस गठबंधन का सत्तारूढ़ टीएमसी के साथ-साथ बीजेपी से कड़ा मुकाबला है.


दिलचस्प है कि महाराष्ट्र में शरद पवार और कांग्रेस शिवसेना के नतृत्व वाली सरकार में शामिल है. वहीं झारखंड में कांग्रेस हेमंत सोरेन सरकार की प्रमुख सहयोगी है. पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई के महीने में विधानसभा चुनाव की संभावना है.


पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान स्कूटर से गिरते-गिरते बचीं सीएम ममता बनर्जी, देखें VIDEO