कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने चुनाव प्रचार करने पर लगे 24 घंटे की पाबंदी के खिलाफ आज कोलकाता में धरना दिया.
इसके बाद जैसे से बैन का समय पूरा हुआ ममता बनर्जी ने बारासात में रैली की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी और चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा.
ममता बनर्जी ने कहा कि चुनाव प्रचार करने से किसी भी कीमत पर मुझे रोकने की कोशिशें जारी है. उन्होंने कहा कि बीजेपी चुनाव प्रचार कर सकती है लेकिन मुझे प्रचार करने की इजाजत नहीं. जनता इसे ध्यान में रखेगी.
उन्होंने पूछा कि ममता बनर्जी ने सभी से एकजुट होकर वोट देने की अपील कर क्या गलती की? मुझे हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई, माताओं, बहनों, छात्रों और युवाओं से वोट चाहिए.
ममता बनर्जी ने कहा कि मैं बीजेपी को बताना चाहती हूं कि आपके पास पैसा है, होटल है, और सभी एजेंसियां है तब पर भी आप इस लड़ाई को हारेंगे क्योंकि मैं एक स्ट्रीट फाइटर हूं. मैं युद्धभूमि से लड़ती हूं.
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने कृष्णानगर की एक रैली में कहा कि ममता दीदी ने मतुआ समुदाय के लिए कुछ नहीं किया. मैं सार्वजनिक रूप से उनसे चुनौती स्वीकार करने के लिए कहूंगी, अगर मैंने उनके लिए (मतुआ समुदाय) कुछ नहीं किया तो मैं राजनीति छोड़ दूंगी, अगर आप झूठ बोल रहे हैं तो आप कान पकड़कर उठक बैठक करेंगे.
इसके बाद उन्होंने बिधाननगर में टीएमसी की रैली को संबोधित किया. इस दौरान ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी जानती है कि वो चुनाव हार जाएगी, इसलिए वे मुझे प्रचार करने से रोकने के लिए सभी केंद्रीय एजेंसियों की मदद ले रही है.
बता दें कि सोमवार को चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के केंद्रीय बलों के खिलाफ बयानों और कथित धार्मिक प्रवृत्ति वाले एक बयान के कारण 24 घंटे तक उनके चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी थी.
इस फैसले की निंदा करते हुए ममता ने ट्वीट किया था, ‘‘निर्वाचन आयोग के अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक फैसले के विरोध में मैं कल (मंगलवार) दिन में 12 बजे से कोलकाता में गांधी मूर्ति के पास धरने पर बैठूंगी.’’
ममता बनर्जी आज धरने के दौरान गले में एक काला स्कार्फ लपेट रखा था. धरना के दौरान उन्होंने पेंटिंग की. पेंटिंग करना उनके पसंदीदा शौक में से एक है.