पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के बीच बुजुर्ग महिला शोभा मजूमदार की मौत पर राजनीति गरमा गई है. पहले बीजेपी ने शोभा मजूमदार की मौत को लेकर ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए और अब ममता बनर्जी ने कहा है कि बीजेपी ने बिहार और उत्तर प्रदेश से गुंडों को बुलाकर शोभा मजूमदार पर पहले हमला करवाया और फिर बंगाल को बदनाम करने के लिए इसका आरोप तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर लगा दिया. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी अपने ही गुंडों से एक महिला की हत्या कराती है और हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर आरोप मढ़ देती है.


पिछले दिनों बीजेपी के एक कार्यकर्ता गोपाल की मां शोभा मजूमदार (85) पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया था. गोपाल ने आरोप लगाया था कि हमलावर तृणमूल कांग्रेस के गुंडे थे. गोपाल के अनुसार गुंडों ने हमला करने से पहले कहा था कि वह बीजेपी से सम्बन्ध न रखे अन्यथा इसका अंजाम उसे भुगतना पड़ेगा. गोपाल ने बताया कि हमलावरों की पिटाई से उसकी मां शोभा मजूमदार की हालत गंभीर हो गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हमले के बाद बीजेपी की ओर से बंगाल में महिलाओं की असुरक्षा के मुद्दे को हवा दी गई और पूरे बंगाल में शोभा मजूमदार के घायलावस्था वाले पोस्टर चस्पा कर दिए गए. दो दिन पहले ही शोभा मजूमदार की मौत हो गयी तो राजनीति और गरमा गई.


शोभा मजूमदार की मौत के बात गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी नेता जेपी नड्डा ने इस मुद्दे को हवा दी और तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ ट्वीट कर पार्टी की ओर से आक्रोश व्यक्त किया. इन बड़े नेताओं के साथ ही पश्चिम बंगाल बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने भी शोभा मजूमदार की मौत को लेकर ममता बनर्जी और तृणमूल कांग्रेस पर हल्ला बोल दिया था.


आज सीएम ममता बनर्जी ने शोभा मजूमदार की मौत को लेकर बीजेपी पर ही आरोप लगा डाले. ममता बनर्जी ने इसके साथ ही इस मामले को बंगाल की अस्मिता से जोड़ दिया और बीजेपी पर आरोप लगाया कि वह चुनाव में जीतने के लिए गुंडों का इस्तेमाल कर रही है.


पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में बीजेपी जहां तुष्टिकरण और राजनितिक हिंसा को लेकर तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी पर हमलावर हो रही है, वही ममता बनर्जी बीजेपी के आरोपों का जवाब बाहरी पार्टी करार देकर कर रही हैं. साथ ही ममता बनर्जी हर मुद्दे को बंगाल की अस्मिता से जोड़कर बीजेपी के आरोपों की हवा निकालने की कोशिश कर रही हैं.