पश्चिम बंगाल चुनावः ममता बनर्जी की संपत्ति में 45.08 प्रतिशत तक की कमी आई
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की संपत्ति में कमी आई है. साल 2016 के विधानसभा चुनाव में घोषित की गई संपत्ति की तुलना में इस बार के चुनाव में उन्होंने 45.08 प्रतिशत कम आमदनी बताई है.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की संपत्ति में साल 2016 के विधानसभा चुनाव में घोषित की गई संपत्ति की तुलना में 45.08 प्रतिशत तक की कमी आई है. इस बार नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रहीं बनर्जी ने नामांकन पत्र में अपनी संपत्ति 16,72,352 रुपये बताई है. तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सुप्रीमो ने साल 2016 के विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी संपत्ति 30,45,013 रुपये बतायी थी. पिछली बार उन्होंने भवानीपुर सीट से चुनाव लड़ा था.
पश्चिम बंगाल में कुल आठ चरणों में चुनाव संपन्न होंगे. पहले चरण में 30 सीटों पर 27 मार्च को वोटिंग होगी. वहीं, दूसरे चरण में 30 सीटों पर एक अप्रैल को मतदान होंगे. तीसरे चरण में 31 सीटों पर 6 अप्रैल को, चौथे चरण में 44 सीटों पर 10 अप्रैल को, पांचवें चरण में 45 सीटों पर 17 अप्रैल को, छठे चरण में 43 सीटों पर 22 अप्रैल को, सातवें चरण में 36 सीटों पर 26 अप्रैल को और आठवें और अंतिम चरण में 35 सीटों पर 29 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे. वहीं, पांच राज्यों में एक साथ 2 मई को नतीजे घोषित किए जाएंगें.