नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल की एक चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चीम बंगाल की सीएम ममता पर बनर्जी पर ये कह कर निशाना साधा कि यहां (पश्चिम बंगाल) आप जय श्री राम के आह्वान से चिढ़ती हैं, वहां (वाराणसी) आपको हर-हर महादेव भी सुनने को मिलेगा. पीएम मोदी ने टीएमसी के कुछ नेताओं के उस दावे का जिक्र किया, जिसमें कहा गया है कि ममता बनर्जी 2024 में वाराणसी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती हैं. उन्होंने इस दावे को लेकर टीएमसी की मुखिया पर कटाक्ष करते हुए कहा, "इससे साबित होता है कि दीदी ने अपनी हार स्वीकार कर ली है."


पीएम मोदी ने कहा, "मैं आपको एक और बात कहूंगा. मेरे बनारस के लोग, यूपी के लोग इतने बड़े दिल वाले हैं कि आपको बाहरी नहीं कहेंगे, टूरिस्ट नहीं कहेंगे. उनका हृदय भी बंगाल के लोगों की तरह बहुत विशाल है. ये जरूर है कि वहां आपको तिलक वाले लोग बहुत मिलेंगे, चोटी वाले लोग बहुत मिलेंगे. यहां आप जय श्री राम के आह्वान से चिढ़ती हैं. वहां आपको हर-हर महादेव भी सुनने को मिलेगा."


प्रधानमंत्री ने सीएम ममता को घेरते हुए कहा, "ओ दीदी, फिर आप क्या करेंगी? मेरी आपसे एक ही प्रार्थना है. बनारस के लोगों पर, यूपी के लोगों पर गुस्सा मत करिएगा. यूपी-बनारस के लोगों ने मुझे इतना प्यार दिया है, वो आपको भी बहुत स्नेह देंगे दीदी."


पीएम मोदी ने कहा कि अच्छा है, विधानसभा हारने के बाद लोकसभा में जरूर हाथ आजमाइए. यहां हल्दिया से वाराणसी का जो वॉटरवे हमारी सरकार ने विकसित किया है, वो आपकी मदद करेगा. उन्होंने कहा, "दीदी की पार्टी अब कह रही है कि दीदी अब वाराणसी से लोकसभा चुनाव लड़ेंगी. इससे दो बातें साफ होती हैं. एक तो दीदी ने बंगाल में अपनी पराजय स्वीकार कर ली है. दूसरा- दीदी अब बंगाल के बाहर अपने लिए जगह तलाश करने में जुट गई हैं."


प्रधानमंत्री ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को एक ‘‘टका मार कंपनी’’ (एक उद्यम जो पैसे लूटता है) बताया और बनर्जी को अपने ‘‘गुंडों’’ को काबू में करने को कहा.


उन्होंने कहा, ‘‘आप अपने तृणमूल कांग्रेस के गुंडों को नियंत्रित करें. उन्हें समझाएं - मोदी यहां हैं! उनकी बदमाशी अब सहन नहीं की जाएगी. बंगाल हिंसा और आतंक नहीं चाहता. बंगाल अपनी बेटियों के लिए शिक्षा और अपनी माताओं के लिए सुरक्षा, सम्मान और न्याय चाहता है.’’


दिल्ली में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, लगातार दूसरे दिन आए 3500 से ज्यादा केस, 10 मरीज़ों की मौत