मंत्री और विधायक पद के बाद अब राजीव बनर्जी ने TMC से दिया इस्तीफा, हाथ में CM ममता की तस्वीर थामे दिखे
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की कैबिनेट से हटने के कुछ दिन बाद आज राजीव बनर्जी ने टीएमसी से इस्तीफा दे दिया.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ टीएमसी को झटका लगा है. ममता बनर्जी की कैबिनेट से हटने के कुछ दिन बाद आज राजीव बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और विधायक पद से इस्तीफा दे दिया. बनर्जी के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें लगाई जा रही है.
दोमजूर विधानसभा सीट से विधायक औरपूर्व वन मंत्री आज सुबह विधानसभा गये और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी को अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान ममता बनर्जी की फोटो के साथ बनर्जी देखे गए. विधानसभा से निकलने के बाद उन्होंने टीएमसी अध्यक्ष ममता बनर्जी को अपना इस्तीफा भेज दिया.
राजीव बनर्जी ने कहा,‘‘ मैंने विधानसभा अध्यक्ष को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. मैं पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) प्रमुख ममता बनर्जी का शुक्रिया अदा करता हूं कि उन्होंने मुझे जनता की सेवा करने का मौका दिया.’’
बीजेपी में शामिल होने की संभावना के बारे में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘ यदि आप लोगों की सेवा करना चाहते हैं तो आपको किसी राजनीतिक दल से जुड़े रहने की जरूरत होती है. लोग हमेशा नेता को किसी दल से जुड़ा देखना चाहते हैं. लेकिन मैंने अबतक बीजेपी नेताओं से बातचीत नहीं की है.’’
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा,‘‘ आने वाले दिनों में मैं दोमजूर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की सेवा करता रहूंगा.’’ केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 31 जनवरी को बनर्जी के गृह जिले हावड़ा में एक रैली को संबोधित करने वाले हैं.