कोलकाता: पश्चिम बंगाल में शनिवार को चौथे चरण का मतदान किया जाना है. इस चरण में राज्य की कई हाई प्रोफाइल हस्तियां मैदान में हैं, जिसके भविष्य का फैसला 10 अप्रैल को मतदान में होगा. दरअसल, बंगाल में इस बार आठ चरण में मतदान हो रहे हैं और तीन चरणों का मतदान कुछ हिंसा के बीच संपन्न हो चुका हैं.
पश्चिम बंगाल के चौथे चरण में 44 सीटों पर वोटिंग होनी है. इसमें मैक्लिगंज, माथाभांगा, कूच बिहार (उत्तर), कूच बिहार (उत्तर), कूच बिहार (दक्षिण), सीतलकुची, सीताई अप्रिल, दिनहाटा अप्रिल, नटबरी, तूफानगंज, कुमारग्राम, कालचीनी, अलीपुरद्वार, फलकटा, मदारीहाट, सोनारपुर दक्षिण, भांगर, कस्बा, जाधवपुर, सोनारपुर उत्तर टॉलीगंज, बेहाला पुरबा, बेहला पश्चिम, महेशताला, बज बज, मटियाबुर्ज, 169 बैली, हावड़ा उत्तर, हावड़ा मध्य, शिबपुर, हावड़ा दक्षिण, संकरील, पंचला, उलूबेरिया पुरबा, दोम्जुर, उत्तरपारा अप्रिल, श्रीरामपुर, चांपदानी, सिंगूर, चंदननगर, चुंचुरा, बालागढ़, पंडुआ, सप्तग्राम और चंदीताला सीट शामिल हैं.
महिला वोटर ज्यादा
इस चरण में दक्षिण चौबीस परगना जिले की 11 सीट, हुगली जिले की दस सीट, हावड़ा और कूच बिहार जिले की 9-9 और अलीपुर द्वार जिले की पांच सीटों के लिए शनिवार को मतदान होगा. इसमें कुल 373 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. इसमें दक्षिण 24 परगना जिले में महिला वोटर को अहम माना जा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक साउथ 24 परगना जिले की सीटों पर पुरुषों से ज्यादा महिला वोटर हैं.
दक्षिण 24 परगना में महिला मतदाताओं की कुल संख्या 15,70,392 है, जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 15,66,161 है. दक्षिण 24 परगना जिले की 11 विधानसभा सीटों में से आधी से ज्यादा यानी 6 सीटों की जीत हार का फैसला महिलाओं के हाथ में होगा. सोनारपुर दक्षिण, सोनारपुर दक्षिण, सोनारपुर उत्तर, जादवपुर, टॉलीगंज, बेहला उत्तर, बेहला दक्षिण में महिला वोटरों की संख्या अधिक है.
वहीं, जादवपुर निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक लिंगानुपात 1068 है. यहां 1,44,420 पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 1,54,239 महिला मतदाता हैं. इसके बाद बेहाला पश्चिम में लिंगानुपात 1054 है. यहां 1,52,237 पुरुषों के मुकाबले 1,60,502 महिला मतदाता हैं. 1051 के लिंगानुपात के साथ हाई प्रोफाइल टॉलीगंज निर्वाचन क्षेत्र में 1,31,355 महिला मतदाता हैं, जबकि पुरुष मतदाता 1,31,355 हैं.
बेहला पूर्व में लिंगानुपात 1036 है. यहां 1,51,618 पुरुषों के मुकाबले 1,56,629 महिला मतदाता हैं. लैंगिक अनुपात 1,029 के साथ सोनारपुर दक्षिण में 1,46,170 महिला मतदाता और 1,42,062 पुरुष वोटर हैं और 1,007 लिंगानुपात वाले सोनारपुर उत्तर में 1,49,430 पुरुषों के मुकाबले महिला मतदाताओं की संख्या 1,50,432 है.
यहां पुरुष मतदाता ज्यादा
हालांकि 24 परगना जिले की अन्य पांच विधानसभा क्षेत्रों भांगोर, कसबा, महेशतला, बज बज और मटियाब्रुज में महिला मतदाताओं की तुलना में अधिक पुरुष मतदाता हैं. राज्य में चल रहे विधानसभा चुनावों में महिला मतदाताओं की पर्याप्त वृद्धि महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है. महिला मतदाताओं का प्रतिशत न केवल 49 प्रतिशत के आंकड़े को पार कर गया है, बल्कि भारत के चुनाव आयोग के जरिए प्रकाशित अंतिम मतदाता सूची में लिंग अनुपात 2020 में 956 से बढ़कर 961 हो गया है.
वहीं CAPF की सबसे अधिक 187 टुकड़ियों की तैनाती कूच बिहार में होगी. जहां चुनाव प्रचार के दौरान हिंसा की घटनाएं अधिक देखी गई थी. चौथे चरण में हावड़ा के नौ निर्वाचन क्षेत्र भी शामिल हैं. इस जिले के 9 सीटों में से हावड़ा पुलिस आयुक्त क्षेत्र में सात विधानसभा केंद्रों और ग्रामीण पुलिस क्षेत्रों के बीच दो केंद्र हैं. हावड़ा आयुक्तालय के बाली, उत्तर हावड़ा, मध्य हावड़ा, दक्षिण हावड़ा, शिवपुर, दोम्जुर, सांकराइल और ग्रामीण हावड़ा के पांचला और उलूबेरिया पूर्व केंद्रों में मतदान होगा. मतदान को लेकर जिला प्रशासन भी पूरे जोश में है.
ईवीएम ले जाई गई
इस क्रम में शुक्रवार को विभिन्न मुख्य केंद्रों से विभिन्न बूथों पर ईवीएम मशीनों को ले जाया गया. हावड़ा सिटी पुलिस सूत्र के अनुसार शहर क्षेत्र में प्रत्येक बूथ की सुरक्षा प्रणाली को मजबूत किया गया है. शहर क्षेत्र में बूथों की कुल संख्या 2435 है, जिसमें 1400 बूथ संवेदनशील हैं. बूथ में केंद्रीय बलों के साथ-साथ राज्य पुलिस भी होगी. सिर्फ शहर क्षेत्र में ही केंद्रीय बलों की 103 कंपनियां तैनात होंगी जबकि ग्रामीण क्षेत्र में 37 कंपनियां तैनात की जाएंगी. इन सबके साथ 5000 राज्य पुलिस होगी.
1500 पुलिसकर्मी ग्रामीण इलाकों के लिए प्रभारी होंगे. हावड़ा शहर में 99 त्वरित प्रतिक्रिया टीम, 16 रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड और 40 मोबाइल वैन होंगे. ग्रामीण क्षेत्र के लिए 35 त्वरित प्रतिक्रिया टीम और 15 प्रतिक्रिया टीम होगी. संवेदनशील बूथों में स्थिति की निगरानी के लिए शहर में 3 ड्रोन और ग्रामीण में एक ड्रोन का इंतजाम किया गया है. वहीं पुलिस प्रशासन ने कुछ ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित किया है जहां गड़बड़ी होने की आशंका हैं. ऐसे में उन क्षेत्रों में सख्ती बढ़ाई जाएगी. जिले के 9 केंद्रों में, बूथ की संख्या 3124, उम्मीदवारों की संख्या 93, मतदाता संख्या 2262017, मतदान कर्मचारी 14996 और रिजर्वर ऑफिसर 670 होंगे.
ये हैं हाई प्रोफाइल उम्मीदवार
वहीं चौथे चरण में होने वाले हाई प्रोफाइल मुकाबले में कोलकाता में बंगाली फिल्म इंडस्ट्री का दिल कहे जाने वाले टॉलीवुड से बाबुल सुप्रियो और मौजूद विधायक अरूप बिश्वाश के खिलाफ चुनावी जंग दिलचस्प होगी. वहीं TMC महासचिव पार्थ चटर्जी लगातार चौथी बार विधानसभा चुनाव जीतने की कवायद में बेहला पश्चिम सीट से बीजेपी की उमीदवार और अभिनेत्री श्राबंती चटर्जी को टक्कर देंगे. TMC से बीजेपी में शामिल हुए राजीव बनर्जी की किस्मत का फैसला भी कल होगा. राजीव बनर्जी हावड़ा जिले के दोम्जुर से चुनाव लड़ेंगे.
यह भी पढ़ें:
बंगाल चुनाव: CM ममता की PM मोदी से अपील, बोलीं- अमित शाह पर अंकुश लगाएं, वो यहां दंगे भड़का रहे हैं