(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP छोड़ TMC ज्वाइन करने वाली सुजाता मंडल खान को लेकर सोशल मीडिया पर पूछे जा रहे हैं उलझे सवाल, जानिए- सभी का जवाब
बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान भगवा खेमे को छोड़कर सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) में शामिल हो गईं. उनका दावा है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में अपने पति को जिताने के लिए कई जोखिम उठाने के बावजूद उन्हें वाजिब पहचान नहीं मिली.
कोलकाता: चुनावी आहद के बीच बंगाल में सियासी सरगर्मी बेहद तेज हो गई है. हाल ही में हुए गृहमंत्री अमित शाह के दौरे के बाद से बंगाल में वार पलटवार और पाला बदलने की राजनीति तेज हो गई है. अमित शाह के दौरे पर शुवेंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल हुए तो इसके अगले ही दिन बीजेपी सांसद सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल खान टीएमसी में शामिल हो गईं.
बीजेपी ज्वाइन करने पर मामला इतना बिगड़ा कि राजनीति की लड़ाई निजी रिश्तों तक आ गई. बीजेपी नेता सौमित्र खान ने कहा कि वो अपनी को तलाक का नोटिस भेजेंगे. उन्होंने यह भी कह दिया वे अपने नाम से खान सरनेम हटा दें. सौमित्र खान ने आरोप लगाया कि उनकी पत्नी का इस्तेमाल हो रहा है रिश्तों में दरार डाली जा रही है.
सुजाता खान के टीएमसी में शामिल होते सोशल मीडिया पर एक अलग ही बहस शुरू हो गई. यह बहस उनके नाम को लेकर छिड़ी. दरअसल उनके नाम में सरनेम खान होने की वजह से लोग सवाल पूछने लगे. हम आपके लिए कुछ ऐसे ही सवालों जवाब लेकर आए हैं.
क्या सुजाता मंडल खान पहले भी टीएमसी में रह चुकी हैं? जी हां, यह पहला मौका नहीं है जब सुजाता मंडल खान ममता बनर्जी की पार्टी में शामिल हुई हैं. इससे पहले भी वो टीएमसी में रह चुकी हैं.
सुजाता मंडल खान के पति सौमित्रा खान किस सीट से चुनाव जीते हैं? सौमित्र खान पश्चिम बंगाल की विष्णुपुर सीट से लोकसभा सांसद हैं. उन्होंने साल 2019 के चुनाव में टीएमसी के श्यामल सांतरा को मात दी थी. इस जीत श्रेयर सौमित्र खान की पत्नी सुजाता मंडल को ही दिया जाता है.
पति की जीत का सेहरा सुजाता मंडल खान को क्यों दिया जाता है? दरअसल सौमित्र खान आपराधिक केस में फंसे थे. लोकसभा चुनाव के दौरान उन्हें कोर्ट से जमानत तो मिली लेकिन क्षेत्र में प्रचार की मनाही थी. कोलकाता हाई कोर्ट ने उनके निर्वाचन क्षेत्र में घुसने पर ही पाबंदी लगा दी थी. इसके बाद प्रचार का मोर्चा का सुजाता मंडल ने संभाला. उन्होंने पूरे क्षेत्र में जोरदार प्रचार किया और अपने पति को जीत दिलाई.
क्या बिष्णुपुर सीट रिजर्व कटैगरी में आती है? जी हां, बिष्णुपुर सीट रिजर्व कटैगरी में आती है. यह अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है.
सुजाता मंडल खान का संबंध किस समाज से है? यही वो सवाल है जिस पर सोशल मीडिया का पूरा फोकस है. बता दें कि सुजाता मंडल खान एससी समाज से आती हैं. उनके सरनेम के चलते लोगों को उनके मुस्लिम होने का भ्रम होता है.
क्यों बीजेपी छोड़ थाम लिया टीएमसी का हाथ? सुजाता मंडल का आरोप है कि उन्होंने अपने पति को जिताने के लिए जो मेहनत उसका श्रेय उन्हें नहीं मिला. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, "पति को संसद के लिए निर्वाचित कराने के वास्ते शारीरिक हमले झेलने समेत काफी बलिदान देने के बावजूद मुझे बदले में कुछ नहीं मिला. मैं हम सबकी प्रिय नेता ममता बनर्जी और हमारे दादा अभिषेक बनर्जी के मातहत काम करना चाहती हूं."
यह भी पढ़ें. ब्रिटेन में हवाई सेवाएं निलंबित होने के कारण फंसे भारतीय छात्र और परिवार, 31 दिसंबर तक सभी उड़ानें रद्द कोविड-19 वैक्सीन के विकास पर काम कर रहे रूसी वैज्ञानिक की संदिग्ध हालत में मौत, शरीर पर मिले जख्मों के निशान