बंगाल: 'गोत्र विवाद' में ओवैसी की एंट्री, बोले- मेरे जैसे लोग क्या करें, जो ना शांडिल्य हैं ना जनेऊधारी
बंगाल में ममता बनर्जी काफी वक्त से मां माटी मानुष का नारा बुलंद कर रही हैं. लेकिन पहली बार उन्होंने चुनावी रैली में गोत्र का जिक्र कर प्रचार को अलग दिशा देने की कोशिश की है.
![बंगाल: 'गोत्र विवाद' में ओवैसी की एंट्री, बोले- मेरे जैसे लोग क्या करें, जो ना शांडिल्य हैं ना जनेऊधारी west bengal election, asaduddin owaisi targets mamata banerjee and bjp over gotra politics बंगाल: 'गोत्र विवाद' में ओवैसी की एंट्री, बोले- मेरे जैसे लोग क्या करें, जो ना शांडिल्य हैं ना जनेऊधारी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/31165224/owaisi-3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बंगाल में चुनाव के बीच ममता बनर्जी के गोत्र वाले बयान पर जमकर राजनीति हो रही है. बीजेपी नेताओं के हमले के बीच एआईएमआईएम नेता ओवैसी की भी एंट्री हो गयी है. ओवैसी ने भी ममता बनर्जी पर अपना गोत्र बताने को लेकर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा है कि मेरे जैसे लोगों का क्या होना चाहिए जो ना शांडिल्य हैं और ना ही जनेऊधारी. ओवैसी का आरोप है कि हर पार्टी अपना हिंदू चेहरा दिखाने में लगी है
ओवैसी ने ट्वीट किया, '' मेरे जैसे लोगों का क्या होना चाहिए जो ना शांडिल्य हैं और ना ही जनेऊधारी. जो ना तो किसी खास भगवान का भक्त है और ना ही चालीसा या कोई और पाठ करता है. हर पार्टी जीतने के लिए हिंदू कार्ड खेलने में लगी है. अनैतिक, अपमानजनक और यह सफल नहीं होगा.''
ममता बनर्जी ने क्या कहा था? नंदीग्राम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, “मैं मंदिर गई थी पुरोहित ने पूछा कि मेरा गोत्र क्या है? मुझे याद आया कि त्रिपुरेश्वरी मंदिर में अपना गोत्र मां माटी मानुष बताया था लेकिन आज जब मुझसे पूछा गया तो मैंने कहा कि पर्सनल गोत्र शांडिल्य है लेकिन मैं समझती हूं कि मेरा गोत्र मां-माटी-मानुष है.”
हार के ख़ौफ़ से गोत्र पर उतर गए- गिरिराज केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उन पर निशाना साधा. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "रोहिंग्या को वोट के लिए बसाने वाले, दुर्गा/काली पूजा रोकने वाले, हिंदुओ को अपमानित करने वाले, अब हार के ख़ौफ़ से गोत्र पर उतर गए. “शांडिल्य गोत्र” सनातन और राष्ट्र के लिए समर्पित है, वोट के लिए नहीं." एक अन्य ट्वीट में गिरिराज सिंह ने कहा, "ममता दीदी, अब तो पता करना होगा कि रोहिंग्या और घुसपैठियों का भी गोत्र शांडिल्य है क्या?"
दिलीप घोष क्या बोले? दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी अलग अलग समय पर अपना गोत्र बदलती रहती हैं. कभी उनका गोत्र भारतीय होता तो तो कभी शाण्डिल्य और अब उन्होंने अपना गोत्र माँ, माटी, मानुष बताया है. ऐसे में पहले ममता को तय कर लेना चाहिए की उनका गोत्र है क्या.
यह भी पढ़ें- Corona Update: देश में आए 53 हजार नए कोरोना केस, 16 दिसंबर के बाद एक दिन में रिकॉर्ड 350 से ज्यादा मौत केंद्र ने राज्यों से कहा- हर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए 25-30 लोगों का पता लगाएं
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)