कोलकाता: पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इस विधानसभा चुनाव से पहले ही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच जुबानी जंग देखने को मिल रही है. बीजेपी और टीएमसी लगातार एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही हैं. अब बीजेपी ने टीएमसी को टेररिस्ट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी करार दिया है.
पश्चिम बंगाल बीजेपी उपाध्यक्ष राजू बनर्जी ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा है, 'समय के साथ टीएमसी का अर्थ बदलता रहा, अब यह टेररिस्ट मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी बन गई है. युवाओं में भी यही धारणा है. टीएमसी कार्यकर्ता भी ऐसा सोचते हैं और इसलिए वे कब्रिस्तानों की दीवारों पर लिख रहे हैं कि टीएमसी 2021 में आ रही है.'
लगातार बयानबाजी
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 2021 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. वहीं इन चुनाव में जीत हासिल करने और सत्ताधारी टीएमसी को सत्ता से बेदखल करने के लिए बीजेपी की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है. वहीं बीजेपी लगातार टीएमसी और सीएम ममता बनर्जी पर आक्रामक रुख अख्तियार किए हुए है. बीजेपी की ओर से लगातार टीएमसी और टीएमसी नेताओं के खिलाफ बयानबाजी की जा रही है.
आक्रामक रुख
वहीं दूसरी तरफ टीएमसी भी बीजेपी से पीछे नहीं है. टीएमसी भी लगातार बीजेपी पर पलटवार कर रही है. हाल ही में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने भी बीजेपी पर आक्रामक रुख दिखाया था. अभिषेक ने बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय को बाहरी कहा तो वहीं पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष को गुंडा कहा है.
यह भी पढ़ें:
TMC सरकार का दावा- कोविड-19 प्रबंधन पर बंगाल ने खर्च किए 4,000 करोड़ रुपये , केंद्र से कुछ नहीं मिला
बंगाल: BJP अध्यक्ष दिलीप घोष बोले- TMC के विधायकों और मंत्रियों का ममता सरकार से उठा भरोसा