TMC नेता के विवादास्पद बयान पर BJP चलाएगी राष्ट्रव्यापी अभियान, PM ने CM ममता से की माफ़ी की मांग
बीजेपी दलित अपमान के मुद्दे को देशव्यापी बनाने के लिए आने वाले दिनो में कई कार्यक्रम करेगी. पहले चुनाव आयोग में शिकायत और आज एससी कमीशन में शिकायत के बाद बीजेपी बंगाल में दलित अपमान को और जोर-शोर से उठाने की तैयारी कर रही है.
नई दिल्ली: बीजेपी पश्चिम बंगाल में टीएमसी उम्मीदवार सुजाता मण्डल के 'दलित अपमान' वाले बयान को लेकर बेहद सक्रिय हो गई है. पश्चिम बंगाल से लेकर देशभर में दलितों के अपमान पर बीजेपी राष्ट्रव्यापी अभियान चलाने की तैयारी में है.
बीजेपी दलित अपमान के मुद्दे को देशव्यापी बनाने के लिए आने वाले दिनो में कई कार्यक्रम करेगी. पहले चुनाव आयोग में शिकायत और आज एससी कमीशन में शिकायत के बाद बीजेपी बंगाल में दलित अपमान को और जोर-शोर से उठाने की तैयारी कर रही है. आज पीएम मोदी ने भी अपनी रैलियों में इस मुद्दे को उठाते हुए ममता बनर्जी पर ज़बरदस्त हमला किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधा हमला करते हुए कहा, “दीदी ने दलितों का अपमान कर अच्छा नहीं किया है.”
पीएम मोदी ने अपनी सभाओं में दलित अपमान के मुद्दे पर टीएमसी पर हमला करते हुए कहा कि ममता बनर्जी की सरकार ने दलित मतुआ समुदाय और नामशूद्रो के लिए कुछ नहीं किया और अब दलितों को बिकाऊ कह रही है. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल की आरामबाग़ सीट से टीएमसी की उम्मीदवार सुजाता मण्डल ने विवादास्पद बयान दिया था, जिसके बाद दलितों को लेकर राजनीति गरमा गई है.
टीएमसी की आरामबाग़ सीट से उम्मीदवार सुजाता मण्डल ने एक बयान में अनुसूचित जाति के लोगों के लिए कहा था, “अनुसूचित जाति के लोग स्वभाव से भिखारी होते हैं, ममता बैनर्जी ने उनके लिए इतना किया, लेकिन फिर भी चंद पैसों के लिए वो बीजेपी के पीछे-पीछे हो रहे हैं, वो बीजेपी को अपना वोट बेच रहे हैं."
बीजेपी अब इस मुद्दे को पहले पश्चिम बंगाल और फिर पूरे देश में ले जाएगी. बीजेपी उन दलों पर भी अनुसूचित जाति के अपमान पर निशाना साधने की तैयारी में है, जिन दलों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साधे रखी है.