West Bengal Election: चोपड़ा विधानसभा के बूथ नंबर 55 पर लापरवाही का मामला, प्रीसाइडिंग अफसर को पद से हटाया
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण की 43 सीटों पर वोटिंग आज सुबह से शुरू हो चुकी है. इस दौरान चोपड़ा विधानसभा के बूथ नंबर 55 में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है जिसके बाद कार्रवाई की गई है.
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के छठे चरण में 43 सीटों पर वोटिंग जारी है. इनमें पूर्वी बर्धमान की 8 सीटों के अलावे उत्तर दिनाजपुर और नदिया जिले की 9-9 सीटों पर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.
वहीं, मतदान प्रक्रिया के दौरान चोपड़ा विधानसभा के बूथ नंबर 55 में एक व्यक्ति को बार-बार वोटिंग कम्पार्टमेंट में प्रवेश करते देखा गया. जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने प्रीसाइडिंग अफसर को बुलाया और पता चला हैं की वोटिंग कम्पार्टमेंट में बार-बार जाने वाला व्यक्ति प्रीसाइडिंग अफसर नहीं था बल्कि वो फर्स्ट पोलिंग अफसर था.
दोनों अफसर को पद से हटाया गया
यह भी जानकारी मिली हैं की प्रीसाइडिंग अफसर खुद दो घंटे तक बूथ के अंदर नहीं थे लेकिन प्रीसाइडिंग अफसर बिना ही दो घंटे तक मतदान चलता रहा रहा था. पूरे मामले की जानकारी होने पर रिटर्निंग अधिकारी ने प्रीसाइडिंग अफसर और पॉलिंग अफसर को उनके पद से हटा दिया. और उनके जगह नए प्रीसाइडिंग अफसर और फर्स्ट पोलिंग अफसर नियुक्त किया गया है.
छठे चरण की महत्वपूर्ण सीटें
उत्तर 24 परगना के बागदा विधानसभा सीट से बिजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे है विश्वजीत दास. गाईघाटा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार है ठाकुरबाड़ी के सदस्य सुब्रत ठाकुर, जो कि बनगांव के BJP सांसद शांतनु ठाकुर के छोटा भाई है. उत्तर 24 परगना जिला से मोर्चा उम्मीदबार है कांग्रेस के अब्दुस सात्तार.
दमदम उत्तर विधानसभा सीट से 2016 के विजेता सीपीएम के तन्मय भट्टाचार्य के खिलाफ इस बार भी चुनावी मैदान पर है टीएमसी की चंद्रिमा भट्टाचार्य. BJP की उम्मीदवार अर्चना मजूमदार उन्हें टक्कर दे रही हैं. बीजपुर सीट से उम्मीदवार है मुकुल रॉय का बेटा शुभ्रांग्शु रॉय. शुभ्रांग्शु 2016 के विधानसभा चुनाव में टीएमसी की टिकट पर जीत हासिल किया था. बाद में अपने पिता की तरह ही वो भी BJP के साथ जुड़ गए थे.