ISF Candidates List 2021: ISF ने 20 हिंदू उम्मीदवारों को दिए टिकट, सांप्रदायिकता का ठप्पा हटाने की कोशिश
ISF Candidates Name List 2021: विरोधियो का कहना है कि सीपीएम जिन सीटों पर मजबूत नहीं है उन सीटों पर इस बार आईएसएफ ने हिन्दू उम्मीदवारों को चुना है. इससे पार्टी की सेक्युलर इमेज को सुधारा जा सके और लेफ्ट भी इस गठबंधन को सही साबित कर सके. वहीं जानकार मान रहे हैं कि इसके पीछे राजनीतिक कारण कुछ भी हो आईएसएफ की यह लिस्ट चौंकाने वाली है.
कोलकाता: बंगाल में जैसे जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे राजनीति के नए नए रंग देखने को मिल रहे हैं. 'सांप्रदाकियता' का आरोप झेलने वाली पार्टी इंडियन सेक्युलर फ्रंट ने तीसरे और चौथे चरण के लिए 20 उम्मीवारों की लिस्ट जारी की है. आईएसएफ ने इस बार 10 हिंदू उम्मीदवारों को भी चुनावी दंगल में उतारा है.
आईएसएफ के मुखिया अब्बास सिद्दीकी ने कुछ दिन पहले एबीपी न्यूज़ से कहा था कि आईएसएक सेक्युलर पार्टी है . एक ओर जहां अब्बास सिद्दीकी इस लिस्ट के जरिए पार्टी की सेक्युलर छवि को चमकाने का काम कर हे हैं. वहीं विपक्ष इसके पीछे राजनीतिक साजिश का आरोप लगा रहा है.
विरोधियो का कहना है कि सीपीएम जिन सीटों पर मजबूत नहीं है उन सीटों पर इस बार आईएसएफ ने हिन्दू उम्मीदवारों को चुना है. इससे पार्टी की सेक्युलर इमेज को सुधारा जा सके और लेफ्ट भी इस गठबंधन को सही साबित कर सके. वहीं जानकार मान रहे हैं कि इसके पीछे राजनीतिक कारण कुछ भी हो आईएसएफ की यह लिस्ट चौंकाने वाली है.
यहां देखें सभी हिंदू उम्मीदवारों के नाम रायपुर से - मिलन मांडी महिषादल से - विक्रम चटर्जी चंद्रकोना से -- गौरांग दास मन्दिरबाज़ार से - संचय सरकार हरिपाल से - सिमल सोरेन रानाघाट उत्तर पूर्वी से - दिनेश चंद्र विश्वास कृष्णगंज से - अनूप मंडल संदेशखाली से - वरुण महातो चापड़ा से - कांचन मोइत्रा अशोकनगर से - तापस बनर्जी