West Bengal ABP Opinion Poll: टीएमसी-बीजेपी में कांटे की टक्कर, ताजा सर्वे में जानें कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का हाल
West Bengal ABP Opinion Poll: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से ठीक पहले किए गए ओपिनियन पोल में टीएमसी-बीजेपी में कांटे की टक्कर देखी जा रही है.
![West Bengal ABP Opinion Poll: टीएमसी-बीजेपी में कांटे की टक्कर, ताजा सर्वे में जानें कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का हाल West Bengal Election Latest Opinion Poll, ABP Opinion Poll, West Bengal poll survey BJP TMC Congress Left West Bengal ABP Opinion Poll: टीएमसी-बीजेपी में कांटे की टक्कर, ताजा सर्वे में जानें कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का हाल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/24023242/Mamata-Banerjee-Rahul-Gandhi-PM-Modi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
West Bengal ABP Opinion Poll: पश्चिम बंगाल में आज से चार दिनों बाद पहले चरण की वोटिंग होगी. इससे ठीक पहले ABP न्यूज ने पश्चिम बंगाल की नब्ज टटोली है. ABP न्यूज के लिए ये ओपिनियन पोल सर्वे एजेंसी CNX ने किया है. सर्वे में यह जानने की कोशिश की गई है कि क्या ममता बनर्जी एक बार फिर वापसी करेंगी या फिर बीजेपी बाजी मारेगी या क्या कांग्रेस, लेफ्ट और आईएसएफ का गठबंधन किंग मेकर बनेगा.
एबीपी न्यूज के लिए CNX ने जो ताजा सर्वे (ABP Opinion Poll) किया है उसके मुताबिक 294 सीटों वाली पश्चिम बंगाल विधानसभा में ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को 136 से 146 सीटें मिलने का अनुमान है. यानी उसे अपने बूते बहुमत के लिए कुछ सीटें कम पड़ सकती हैं. राज्य में किसी भी पार्टी या गठबंधन को सरकार बनाने के लिए 148 सीटों की जरूरत होती है.
सर्वे के मुताबिक, बीजेपी को 130 से 140 सीटें मिल सकती हैं. यानी मुकाबला काफी नजदीकी हो सकता है. कांग्रेस और लेफ्ट को 14 से 18 सीटें मिलने का अनुमान है. जबकि अन्य के हिस्से में 1 से 3 सीट ही आ सकती है.
West Bengal Opinion Poll
TMC 136-146 BJP 130-140 कांग्रेस+लेफ्ट 14-18 अन्य 1-3
बता दें कि 2016 के विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (TMC) को 211 सीटों पर जीत मिली थी जबकि बीजेपी को महज तीन सीटें मिली थी. कांग्रेस को इस चुनाव में 44 सीट और लेफ्ट को 26 सीट मिली थीं.
इस बार पश्चिम बंगाल में आठ चरणों में वोट डाले जाएंगे और दो मई को मतों की गिनती होगी. पहले चरण के तहत राज्य के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल को वोट डाले जाएंगे.
तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल, चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल, पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल, छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल, सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा.
नोट- CNX ने ओपिनियन पोल में पश्चिम बंगाल की 149 विधानसभा सीटों के 11 हजार 920 लोगों से बात की गई है. ये सर्वे 12 से 21 मार्च के बीच किया गया है और इसमें मार्जिन ऑफ एरर 2.5 प्रतिशत का है.
ABP-CNX WB Opinion Poll LIVE: पश्चिम बंगाल में ममता बनाएगी सरकार या बीजेपी करेगी TMC का किला फतह?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)