कोलकाताः पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो चुकी है. शुभेंदु अधिकारी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी एक दूसरे के गढ़ में अपनी राजनैतिक ताकत का प्रदर्शन करेंगे. सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम में एक जनसभा को संबोधित करेंगी तो वहीं शुभेंदु अधिकारी दक्षिण कोलकाता में पदयात्रा करके अपनी शक्ति का एहसास करवाएंगे. शुभेंदु टीएमसी छोड़ हाल ही में बीजेपी में शामिल हुए हैं.


नंदीग्राम जहां शुभेंदु अधिकारी का गढ़ माना जाता है तो वहीं दक्षिण कोलकाता में ममता बनर्जी का जनाधार काफी मजबूत है. दोनों नेता एक दूसरे के गढ़ में पहुंचकर अपने कार्यकर्ताओं का जोश बढ़ाएंगे.


नंदीग्राम में गरजेंगी ममता


नंदीग्राम में ममता बनर्जी किस तरीके से शुभेंदु पर हमला बोलेंगी यह लोगों में कौतुहल का विषय बना हुआ है. वहीं दक्षिण कोलकाता में शुभेंदु अधिकारी के साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष समेत भाजपा के कई और बड़े नेता मोजूद रहेंगे.


शुभेंदु का यह रोड शो टॉलीगंज से रासबिहारी तक होगा. दोनों बड़े नेताओं के कार्यक्रम के कारण राज्य का राजनैतिक माहौल काफी गरमा गया है.


रोड शो के जरिए शुभेंदु दिखाएंगे दम


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोपहर करीब 12.30 बजे नंदीग्राम में रैली को संबोधित करेगी तो वहीं करीब 2 बजे शुभेंदु अधिकारी, दीलिप घोष व अन्य बीजेपी नेता टॉलीगंज में रोड शो करेंगे.


19 दिसंबर को बीजेपी में शामिल होने के बाद शुभेंदु अधिकारी ने 8 जनवरी को नंदीग्राम में रैली की थी. ममता बनर्जी 7 तारीख को रैली करने वालीं है इसको ध्यान में रखते हुए शुभेंदु की रैली 8 तारीख को रखी गई थी. हालांकि 'दीदी' की रैली 7 तारीख को नहीं हुई.


विपक्ष का कौन सा नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भविष्य में टक्कर दे सकता है? जानिए