कोलकाताः विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में सियासी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच वार-पलटवार तेज हो गई है. टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी जमिंदारों की पार्टी है गरीबों की पार्टी नहीं. अलीपुरदुआर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी देश को बेच देगी. इस दौरान उन्होंने आह्वान किया कि राज्य की जनता बीजेपी को अपना वोट न दें. अपनी पार्टी का पीठ थपथपाते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि टीएमसी की टिकट पाने के लिए लॉबी करने की जरूरत नहीं है, यहां टिकट बिकता नहीं है.
बीजेपी को भष्टाचारी पार्टी करार देते हुए ममता ने कहा कि बीजेपी वाशिंग मशीन है वहां काले चोर जाते हैं और सफेद होकर निकलते हैं. पार्टी छोड़कर जाने वालों पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि टीएमसी छोड़कर जानेवाले किसी भी हालत में दूसरी पार्टी में नहीं जीत पाएंगे.
किसानों के पक्ष में बयान देते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि 2 महीनों से किसान आंदोलन चल रहा है लेकिन केंद्र सरकार इस मामले में कुछ नहीं कर रही है. अपने कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि सिंगुर और नंदीग्राम से एक बार फिर टीएमसी के उम्मीदवार जीत दर्ज करेंगे.
पार्टी छोड़कर जाने वाले नेताओं को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग पार्टी छोड़कर जाना चाहते हैं जाने दो हमलोग किसी से डरते नहीं हैं. कुछ लोग डर के मारे भाग रहे हैं. इस दौरन ममता बनर्जी ने कहा कि जब हमारे कार्यकर्ता तुम्हारे दुम में आग लगाकर लंका कांड कर देंगे तब पता चलेगा.
अब बंगाल फतह के लिए सूबे के इतिहास की सबसे बड़ी रैली कर सकते हैं पीएम मोदी, तारीख का ऐलान जल्द