नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है. इस बीच कहा जा रहा है कि फिल्म अभिनेता और टीएमसी से राज्यसभा सांसद रहे मिथुन चक्रवर्ती भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक मिथुन चक्रवर्ती सात मार्च को कोलकाता के ब्रिगेड मैदान में होने वाली पीएम मोदी की रैली में भी मौजूद रहेंगे.


बता दें कि पिछले कई दिनों से मिथुन चक्रवर्ती के बीजेपी में आने की अटकले लगाई जा रही थी लेकिन आज इन अटकलों को तब विराम मिल गया जब मिथुन चक्रवर्ती के नजदीकी सूत्रों ने कहा कि वे सात मार्च को बीजेपी में शामिल होने के लिए कोलकाता पहुंच रहे हैं. अस्सी के दशक के डिस्को डांसर ब्वॉय नाम से मशहूर मिथुन दा हाल ही में तब सुर्खियों में आए थे, जब 16 फरवरी को संघ प्रमुख मोहन भागवत ने उनके आवास पर जाकर मिथुन चक्रवर्ती से मुलाकात की थी. तभी से अटकलों का बाजार गर्म हो गया था.


शारदा चिटफंड घोटाले में आया था नाम


इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती ने साल 2019 में नागपुर स्थित संघ मुख्यालय का दौरा भी किया था. तब उन्होंने करीब तीन घंटे संघ मुख्यालय में बिताए थे और संघ प्रमुख मोहन भागवत से मुलाकात भी की थी. मिथुन चक्रवती ने साल 2016 में राज्यसभा से खराब स्वास्थ के चलते इस्तीफा दे दिया था. उससे पहले उनका नाम शारदा चिटफंड कंपनी के घोटाले में आया था. मिथुन चक्रवर्ती शारदा चिटफंड के ब्रांड अंबेडसर थे और तब प्रवर्तन निदेशालय की तरफ से उन्हें नोटिस भी भेजा गया था.


अब एक बार फिर से मिथुन चक्रवर्ती राजनीति में एंट्री ले रहे हैं. सात मार्च को वे कोलकाता में ब्रिगेड मैदान में होने वाली पीएम मोदी की रैली में मौजूद भी रहेंगे. हालांकि उनका स्वास्थ्य अच्छा नहीं रहता है, इसलिए वे राजनीति में पूरी तरह सक्रिय रहेंगे या नहीं, इसमें संशय है.


यह भी पढ़ें:
पश्चिम बंगाल चुनावः टीएमसी के 10 विधायक और तीन सांसद बीजेपी के सम्पर्क में, बड़ी फूट के आसार