West Bengal ABP C-Voter Opinion Poll 2021: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर घमासान जारी है. इस बीच सी वोटर ने एबीपी न्यूज़ के लिए ओपिनियन पोल किया है. इस सर्वे के मुताबिक, ममता बनर्जी एक बार फिर सरकार बना सकती हैं. वहीं बीजेपी तिहाई के अंक में पहुंच जरूर रही है लेकिन सत्ता से इस बार भी दूर दिख रही है. कांग्रेस-लेफ्ट को इस चुनाव में भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.


ओपिनियन पोल के मुताबिक, ममता बनर्जी को सीएम के तौर पर लोग पंसद कर रहे हैं. सी वोटर ने पूछा कि मुख्यमंत्री के तौर पर उनकी पसंद क्या होगी ? 52% लोग ममता बनर्जी को मुख्यमंत्री देखना चाहते हैं, 27% को दिलीप घोष पसंद हैं, 7% का मानना है कि मुकुल रॉय मुख्यमंत्री बनने चाहिए, अधीर रंजन के पक्ष में 3% लोग हैं, शुभेंदु अधिकारी को 2% सीएम देखना चाहते हैं, जबकि अन्य नेताओं को 9% लोग सीएम देखना चाहते हैं.


पश्चिम बंगाल विधानभा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस लेफ्ट गठबंधन ने मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा नहीं की है. बीजेपी का कहना है कि वह चुनाव बाद मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा करेगी. इस बार के चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ रही हैं. नंदीग्राम में उनका मुकाबला अपने पूर्व सहयोगी शुभेंदु अधिकारी से है.



क्या ममता सरकार से नाखुश हैं और बदलाव चाहते हैं ? इस सवाल पर 45% लोगों ने कहा कि हां नाराज हैं, बदलना चाहते हैं. 40% लोग ऐसे भी थे, जो नाराज हैं लेकिन बदलना नहीं चाहते, जबकि सिर्फ 15% लोग ही ऐसे हैं, जो ममता बनर्जी की सरकार से ना तो नाराज हैं और ना ही उसे बदलना चाहते हैं.


सी वोटर सर्वे नोट: सभी पांच चुनावी राज्यों की 824 विधानसभा सीटों पर 52 हजार 997 लोगों से बात की गई है. इसमें पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा 19 हजार 314 लोगों से बात हुई है. सर्वे 28 फरवरी से 13 मार्च तक किया गया है. इसमें मार्जिन ऑफ एरर प्लस माइनस 3 से प्लस माइनस 5 फीसदी है.


Opinion Poll: पश्चिम बंगाल में CAA-NRC को लेकर क्या सोचते हैं लोग, क्या है उनकी नजर में सबसे बड़ा मुद्दा?


West Bengal Opinion Poll: ममता लगाएंगी जीत की हैट्रिक या सत्ता पर विराजमान होगी BJP | जानिए किसे मिलेंगी कितनी सीटें