TMC On Abhishek Banarjee: तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने शुक्रवार (14 जुलाई) को बीजेपी पर राज्य में हिंसा फैलाने के गंभीर आरोप लगाए हैं. अभिषेक बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी राज्य में चुनाव हारने के बाद राज्य में भय का माहौल बना रही है.


अभिषेक बनर्जी ने दावा किया कि बीजेपी से जुड़े गुंडे न्यायपालिका से कानूनी संरक्षण मांग रहे हैं ताकि प्रवर्तन एजेंसियां उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं करें. टीएमसी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कहा कि बीजेपी अपना जनाधार खोने के बाद अब अपनी विफलताओं से ध्यान भटकाने के लिए हिंसा का सहारा ले रही है.


'हम किसी भी तरह की हिंसा के खिलाफ'
टीएमसी ने आरोप लगाया कि हम किसी भी प्रकार की हिंसा के खिलाफ हैं. चुनाव नतीजे घोषित होने के बाद से बीजेपी ने पूरे राज्य में आतंक फैला रखा है. नंदीग्राम में, जहां बीजेपी ने कुछ सीटें जीती हैं, पार्टी के गुंडों ने टीएमसी कार्यकर्ताओं को उनके घरों से बाहर निकालकर पीटा और उनके घरों की महिलाओं के साथ बलात्कार करने की धमकी दी. नंदीग्राम विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी का विधानसभा क्षेत्र है.


बनर्जी ने दावा किया, बीजेपी से जुड़े गुंडे कानून प्रवर्तन एजेंसियों को उनके खिलाफ कार्रवाई करने से रोकने के लिए न्यायपालिका से कानूनी सुरक्षा की मांग कर रहे हैं. दुर्भाग्य से इन गुंडों को कानूनी संरक्षण मिल रहा है. यह दावा करते हुए कि जान गंवाने वाले ज्यादातर लोग टीएमसी से जुड़े हैं, बनर्जी ने कहा कि बीजेपी और उसकी एजेंसियों को जांच करनी चाहिए कि इनको किसने मारा. 


क्या रहे पश्चिम बंगाल चुनाव के नतीजे?
बंगाल पंचायत चुनाव 2023 के नतीजों में टीएमसी विजयी रही. टीएमसी ने पश्चिम बंगाल में 18,590 ग्राम पंचायत (जीपी) सीटों पर जीत हासिल की जबकि बीजेपी ने 4,479 सीटें हासिल की. सीपीआई और कांग्रेस ने 1,426 और 1,071 सीटों पर जीत हासिल की तो वहीं स्वतंत्र उम्मीदवारों ने 1,062 सीटें जीतीं. पश्चिम बंगाल में 8 जुलाई को हुए पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में कम से कम 20 लोगों की मौत के बाद लगभग 697 बूथों पर रीकाउंटिंग की गई थी. 


PM Modi France Visit: फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बैठक के बाद पीएम मोदी बोले- 'रक्षा सहयोग हमारे संबंधों का एक मजबूत स्तंभ'