कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. वहीं विधानसभा चुनाव से पहले ही टीएमसी नेताओं का बीजेपी में शामिल होने का सिलसिला जारी है. अब ममता सरकार के एक और मंत्री राजीब बनर्जी की ओर से इस्तीफा दिए जाने की बात सामने आई है, हालांकि राजीब बनर्जी के इस्तीफे को असंवैधानिक बताया जा रहा है.
बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले ममता सरकार के एक और मंत्री ने इस्तीफा दे दिया है. टीएमसी सरकार में मंत्री राजीब बनर्जी ने इस्तीफा दे दिया है. अब इस इस्तीफे को लेकर नया विवाद सामने आ गया है. प्रशासनिक सूत्रों ने बताया है कि राजीब बनर्जी का इस्तीफा असंवैधानिक है, इसीलिए उनको हटा दिया गया है.
नहीं माना गया इस्तीफा
सूत्रों ने बताया कि मंत्रियों को मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंपना होता है. मुख्यमंत्री फिर राज्यपाल को इस्तीफा आगे बढ़ाता है. हालांकि राजीब बनर्जी ने खुद राज्यपाल के हाथों में इस्तीफा पत्र दिया है, जिसे लेकर अब विवाद छिड़ गया है. सूत्रों के मुताबिक राजीब बनर्जी को हटाया गया है, न कि इनका इस्तीफा माना जा रहा है.
वहीं राजीब बनर्जी ने अपने पत्र में लिखा है, 'मुझे यह बताते हुए खेद है कि आज 22 जनवरी 2021 को मैं कैबिनेट मंत्री के पद से अपने कार्यालय से अपना इस्तीफा दे रहा हूं.' बता दें कि टीएमसी के 16 विधायक पहले ही इस्तीफा दे चुके हैं. शुभेंदु अधिकारी के बाद राजीब बनर्जी तीसरे मंत्री हैं, जिन्होंने इस्तीफा दिया है. अब चर्चा इस बात की है कि राजीब बनर्जी भी बीजेपी में जा सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
कोलकाता: ममता सरकार के एक और मंत्री का इस्तीफा, अब बीजेपी में शामिल हो सकते हैं राजीब बनर्जी