नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी की लहर के आगे कोई भी पार्टी नहीं ठहर सकी. चुनाव आयोग ने रात के 11 बजे तक जो आंकड़े जारी किए हैं, उसके मुताबिक बंगाल में टीएमसी ने 189 सीटें जीत ली हैं और 25 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी को 61 सीटों पर कामयाबी मिली है और फिलहाल 15 सीटों पर पार्टी आगे चल रही है. एक सीट अन्य ने जीती हैं, जबकि एक सीट पर राष्ट्रीय सेक्युलर मजलिस पार्टी आगे चल रही है. कांग्रेस लेफ्ट गठबंधन का राज्य में खाता भी नहीं खुलता दिख रहा.


टीएमसी और बीजेपी के इस मुकाबले में कांग्रेस, लेफ्ट और आईएसएफ का गठबंधन कहीं नहीं ठहर सका. यही नहीं बिहार विधानसभा चुनाव में जीत से उत्साहित असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी खाता खोलने में नाकामयाब रही.


ओवैसी ने सात मुस्लिम बहुल सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे थे. एआईएमआई ने इतहार सीट पर मोफाककर इस्लाम, जलंगी सीट पर अलसोकत जामन, आसनसोल उत्तर सीट पर दानिश अजीज, भरतपुर सीट पर सज्जाद हुसैन, रतुआ सीट पर सईदुर रहमान, सागरदिघी सीट पर नूरे महबूब आलम और मालतीपुर सीट पर मौलाना मोतिउर रहमान को उतारा था. 


रात के 10 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, इतहार सीट पर एआईएमआईएम के उम्मीदवार को 831, जलंगी के उम्मीदवार को 1338, सागरदिघी के उम्मीदवार को 3450, भरतपुर के उम्मीदवार को 2076, मालतीपुर के उम्मीदवार को 1643 और आसनसोल उत्तर के उम्मीदवार को 1514 वोट मिले.


नंदीग्राम में दोबारा मतगणना को लेकर TMC ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र, ममता बोलीं- कोर्ट जाएंगे