नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरिवंद केजरीवाल ने चुनाव परिणाम को लेकर तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन को रविवार को बधाई दी.
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और तमिलनाडु में द्रमुक जीत की ओर अग्रसर है. मतगणना में अब तक प्राप्त रुझानों से स्पष्ट होता है कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में सत्ता बरकरार रखेगी. पार्टी अब तक प्राप्त 284 सीटों के रुझानों में 202 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. वहीं बीजेपी 77 सीटों पर आगे चल रही है.
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘‘ बधाई, ममता दीदी जबर्दस्त जीत के लिए. क्या टक्कर दी. पश्चिम बंगाल की जनता को भी बधाई.’’ वहीं, तमिलनाडु में द्रमुक 118 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. इससे द्रमुक राज्य की 234 सदस्यीय विधानसभा में सामान्य बहुमत हासिल करती दिख रही है.
केजरीवाल ने द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन को उनकी पार्टी के प्रदर्शन पर बधाई दी. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘‘तमिलनाडु विधानसभा में जबर्दस्त जीत पर एम के स्टालिन को बहुत बधाई. मैं उनके सफल कार्यकाल तथा तमिलनाडु के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने की कामना करता हूं.’’
बंगाल के नतीजे क्या मोदी के कद पर डालेंगे असर
वैसे कुछ समय पहले तक कहा जा रहा था कि देश मोदीमय हो चुका है, हर तरफ पीएम मोदी का गुणगान हो रहा था लेकिन कोरोना की ऐसी सुनामी आई की देश मोदी सरकार के खिलाफ नजर आने लगी है. बंगाल के मिल रहे रूझान इस बात की तस्दीक कर रहे है कि पीएम मोदी का जादू अब जनता के सिर पर उस तरह से नहीं बोल रहा है. ऐसे में क्या बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कद को प्रभावित करेंगे.
इस पर राजनितिक विष्लेषकों की राय भी अलग अलग है. कई राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि पीएम मोदी के नेतृतव में बीजेपी ने बंगाल के राजनीतिक समीकरण को बदलने की पुरजोर कोशिश की थी. बीजेपी की जीत का दावा भी किया गया था लेकिन सत्तारूढ़ टीएमसी ने बीजेपी के सभी दावों की बखिया उधेड़ कर रख दी है.
यह भी पढ़ें.