पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव 2021 के लिए काउंटिंग जारी है. वहीं रूझानों में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस बंगाल में आगे चल रही है और 191 सीटों पर अच्छी बढ़त बनाए हुए है, लेकिन बीजेपी भी टीएमसी को कांटे की टक्कर दे रही है. फिलहाल शुरुआती रूझानों में बीजेपी 102 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. जैसे ही बीजेपी ने बंगाल में 2 अंकों का आंकड़ा पार किया वैसे ही लोगों ने ममता बनर्जी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बयान की याद आ गई.
प्रशांत किशोर ने बीजेपी के सीट जीतने के लिए कड़ा संघर्ष का किया था दावा
दरअसल चार महीने पहले, ममता बनर्जी द्वारा राजनीतिक चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर को प्रचार की कमान सौंपी गई थी. इस दौरान प्रशातं किशोर ने दावा किया था कि, "बीजेपी बंगाल में 294 सदस्यीय विधानसभा में "दोहरे अंकों को पार करने के लिए संघर्ष" करेगी इस भविष्यवाणी के साथ उन्होंने कसम खाई थी कि अगर बीजेपी का प्रदर्शन इससे बेहतर रहा तो वह ट्विटर छोड़ देंगे."
उन्होंने ट्वीट किया था कि,मीडिया के कुछ हलकों में पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है. जबकि सच ये है कि बीजेपी दोहरे अंक में भी सीट जीतने के लिए कड़ा संघर्ष करेगी. कृप्या मेरे इस ट्वीट को सेव कर लें और अगर बीजेपी ने इससे बेहतर किया तो मैं से स्पेस (ट्वीटर) छोड़ दूंगा.”
वहीं प्रशांत किशोर के इस बयान पर नेटीजन भी अब करारा जवाब दे रहे हैं.उनके इस बयान को लेकर ट्वीटर पर मीम्स की बाढ़ आई हुई है.
ये भी पढें