West Bengal Election Result 2021: पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटों में से 292 पर हो रही काउंटिंग , जानें क्यों
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के नतीजे आज घोषित कर दिए जाएंगे. बता दें कि राज्य में 294 विधानसभा सीटें हैं लेकिन 292 सीटों पर ही मतगणना की जा रही है.
कोरोना संक्रमण के प्रकोप के बीच आज पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. परिणाम आते ही इस बात से सस्पेंस खत्म हो जाएगा कि इन राज्यों में अगले कौनसी पार्टी सत्ता पर आसीन होगी. हालांकि पांचों राज्यों में सभी की निगाहें पश्चिम बंगाल के चुनावी परिणाम पर हैं जहां एक तरफ ममता बनर्जी की साख दांव पर है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. देखना होगा कि यहां ममता बनर्जी जीत की हैट्रिक लगाती हैं या फिर बीजेपी बाजी मारती है.
294 विधानसभा सीटो में से 292 सीटों के लिए हो रही काउंटिंग
बता दें कि पश्चिम बंगाल में 294 विधानसभा सीटें हैं लेकिन 292 सीटों पर ही काउंटिंग हो रही है. दरअसल दो सीटों पर उम्मीदवारों की मौत होने के बाद चुनाव नहीं हो पाया. बता दें कि राज्य में 292 सीटों के लिए 2116 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा था जिनकी किस्मत का फैसला आज हो जाएगा. राज्य की कुल 294 विधानसभा सीटों में से 292 सीटों पर आठ चरणों में मतदान संपन्न हुआ था. राज्य की शमशेरजंग और जंगीपुरा विधानसभा क्षेत्र के दो उम्मीदावरों के निधन होने की वजह से वहां चुनाव स्थगित कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें